Uncategorized

शाहजहाँनाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नकबजन गिरफ्तार, 50 हजार रुपये नगदी और कार बरामद

भोपाल । भोपाल के शाहजहाँनाबाद क्षेत्र में घर का ड्राइवर ही निकला नकबजन। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर 50 हजार रुपये नगदी और घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर ली है। घटना का खुलासा होने के बाद क्षेत्र में पुलिस कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

सुने घर को बनाया निशाना, ड्राइवर ने ही की थी वारदात

फरियादी सतीश पारदासानी (40) निवासी नीलकंठ कॉलोनी, ईदगाह हिल्स, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 16 अक्टूबर 2025 की रात वह परिवार सहित एक कार्यक्रम में गया था। रात लगभग 2:30 बजे घर लौटकर सो गया। अगली सुबह उसके पिता ने बताया कि जिस बैग में करीब साढ़े तीन लाख रुपये रखे थे, वह गायब है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने नकदी चोरी कर ली थी।शिकायत पर पुलिस ने अप.क्र. 600/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

तकनीकी जांच से खुली गुत्थी, ड्राइवर निकला दोषी

पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र की मदद से संदेही की पहचान की। जांच में खुलासा हुआ कि वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि घर में ड्राइवर के रूप में काम कर चुका युवक रणवीण कनाडे (31) निवासी वाजपेयी नगर है। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 50,000 रुपये नगदी और घटना में प्रयुक्त इको कार (क्रमांक MP04 ZW 6664) बरामद की। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है पुलिस आरोपी के खिलाफ पूर्व में दर्ज मामलों की भी जानकारी जुटा रही है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान, उनि बाना सिंह, प्रआर 1148 आशीष सिंह, आर 56 सुदीप चौहान, आर 3336 पुष्पेंद्र सिंह जादौन, आर 1246 अरविंद वर्मा, आर 3978 सुनील भावर, आर 4719 मुकेश तिवारी और आर 3760 नीतिश सिंह, आर 3405 प्रदीप शर्मा** की विशेष भूमिका रही।शाहजहाँनाबाद पुलिस की तत्पर कार्रवाई ने चोरी की वारदात का तेजी से खुलासा कर प्रभावित परिवार को बड़ी राहत दी है।

Related Articles