ISACON 2025 में एम्स भोपाल की बड़ी उपलब्धि: एनेस्थीसिया विभाग ने जीते कई राष्ट्रीय पुरस्कार

भोपाल । एम्स भोपाल चिकित्सा शिक्षा, शोध और उन्नत प्रशिक्षण के क्षेत्र में लगातार नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। रायपुर में 26 से 30 नवंबर 2025 तक आयोजित इंडियन सोसायटी ऑफ एनेस्थीसियोलॉजिस्ट्स (ISA) के 72वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन ISACON 2025 में एम्स भोपाल के एनेस्थीसिया विभाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए। इन उपलब्धियों ने संस्थान की शोध क्षमता, क्लीनिकल उत्कृष्टता और मेडिकल इनोवेशन की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत किया है।

एम्स भोपाल एनेस्थीसिया विभाग ने जीते कई राष्ट्रीय अवॉर्ड

रायपुर में आयोजित इस सम्मेलन में एम्स भोपाल की टीम ने पेरीऑपरेटिव शोध, कार्डियक एनेस्थीसिया, ट्रॉमा केयर और सिमुलेशन-आधारित मेडिकल शिक्षा में उत्कृष्टता प्रस्तुत की।

डॉ. सुनैना तेजपाल कर्ण – ISA OM नेशनल अवार्ड (द्वितीय पुरस्कार), अतिरिक्त प्रोफेसर, एनेस्थीसिया विभाग, उनके रिसर्च पेपर को ISA OM श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान मिला। अध्ययन DHR-ICMR यंग मेडिकल फैकल्टी पीएचडी ग्रांट द्वारा वित्तपोषित।

पेरीऑपरेटिव शोध में उल्लेखनीय योगदान पर सराहना।

सिमुलेशन कार्यशाला में फैकल्टी और एयरवे अल्ट्रासाउंड वाद-विवाद में सक्रिय भूमिका।
डॉ. एस.आर.ए. नागभूषणम पडाला – कार्डियक एनेस्थीसिया डॉ. KOP नेशनल अवार्ड (द्वितीय पुरस्कार)
एसोसिएट प्रोफेसर, एनेस्थीसिया विभाग
कार्डियक एनेस्थीसिया में उत्कृष्ट शोध और नवोन्मेषी प्रस्तुति के लिए सम्मानित।
डॉ. शिखा जैन – रिसर्च पेपर पोडियम प्रेज़ेंटेशन (द्वितीय पुरस्कार)
एसोसिएट प्रोफेसर, एनेस्थीसिया विभाग
उनके वैज्ञानिक योगदान और उच्च गुणवत्ता वाले प्रस्तुतीकरण को राष्ट्रीय Jury ने सराहा।
डॉ. सौरभ त्रिवेदी – “All By Myself” ISA नेशनल अवार्ड (तृतीय पुरस्कार)
सहायक प्रोफेसर, ट्रॉमा एवं इमरजेंसी मेडिसिन विभाग
चुनौतीपूर्ण क्लीनिकल केस के प्रभावी प्रबंधन और प्रस्तुतीकरण के लिए पुरस्कृत।
डॉ. रिया रोज़ – डॉ. KOP नेशनल अवार्ड (बेस्ट पेपर, ट्रॉमा एवं क्रिटिकल केयर), पीजी रेज़िडेंट, एनेस्थीसिया विभाग, उनके पेपर को ट्रॉमा और क्रिटिकल केयर श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।

राष्ट्रीय स्तर पर एम्स भोपाल की बढ़ती प्रतिष्ठा

इन सभी उपलब्धियों ने यह सिद्ध किया है कि एम्स भोपाल उन्नत एनेस्थीसिया तकनीकों,, प्रिसिजन-बेस्ड मेडिसिन,, ट्रॉमा एवं क्रिटिकल केयर, कार्डियक एनेस्थीसिया तथा, पेरीऑपरेटिव मेडिसिन, के क्षेत्र में देशभर में अग्रणी स्थान बना रहा है। एम्स भोपाल समुदाय ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनके शोध, समर्पण और नवोन्मेषी प्रयासों ने संस्थान को राष्ट्रीय मंच पर नई पहचान दिलाई है।

Exit mobile version