भोपाल: दुष्कर्म के आरोपी को ऐशबाग थाना पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार, नाबालिग बालिका सुरक्षित दस्तयाब

CCTV, तकनीकी साक्ष्य और अंतरराज्यीय कार्रवाई से खुला मामला, आरोपी जेल भेजा गया

भोपाल (मध्यप्रदेश): राजधानी भोपाल के थाना ऐशबाग पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण व दुष्कर्म के गंभीर मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी युवक को राजस्थान के पाली जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया है। मामला सामने आने के बाद से ही पुलिस आयुक्त भोपाल के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर लगातार कार्रवाई की जा रही थी।

स्कूल जाने के बहाने घर से निकली, फिर नहीं लौटी नाबालिग

प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमद अली कॉलोनी, ऐशबाग निवासी पिता ने थाना ऐशबाग में उपस्थित होकर सूचना दी कि दिनांक 11 दिसंबर 2025 को सुबह लगभग 9:40 बजे उनकी 14 वर्ष 3 माह की नाबालिग बेटी स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन शाम 4:30 बजे तक वापस नहीं लौटी। जब परिजनों ने स्कूल की शिक्षिका से संपर्क किया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि बालिका पिछले एक सप्ताह से स्कूल नहीं आ रही थी।

गुमशुदगी से अपहरण तक, गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

सूचना के आधार पर थाना ऐशबाग में गुम इंसान क्रमांक 137/25 दर्ज किया गया। जांच के दौरान परिजनों ने आशंका जताई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया है। बालिका की उम्र नाबालिग होने के कारण माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार प्रथम दृष्टया अपराध पाते हुए धारा 137(2) BNS के तहत अपराध क्रमांक 449/25 पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

नाबालिग की दस्तयाबी के बाद बढ़ीं धाराएं

विवेचना के दौरान जब नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया गया, तो मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 65(1), 64(2)(एन) BNS एवं 5(एल)/6 पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाई गईं।

राजस्थान के पाली जिले से पकड़ा गया आरोपी

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायण चारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा अखिल पटेल के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) नीतू ठाकुर के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त बिट्टू शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह सेंगर के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की।

पुलिस ने घटनास्थल व आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच, तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी की पहचान की। जांच में सामने आया कि संदिग्ध राजस्थान के पाली जिले के थाना रानी अंतर्गत सोमेश्वर चौकी क्षेत्र में छिपा हुआ है।

खेत के टपरे से नाबालिग बरामद, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से शिवनाथ सिंह के खेत के टपरे पर दबिश दी, जहां से नाबालिग बालिका (14 वर्ष) एवं आरोपी साहिल खान पिता सदरूद्दीन, उम्र 20 वर्ष को मौके पर पकड़ा गया। गवाहों की उपस्थिति में बालिका को दस्तयाब कर पंचनामा तैयार किया गया और आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर भोपाल लाया गया।

आरोपी न्यायालय में पेश, पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

आरोपी साहिल खान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक विजय बहादुर सिंह सेंगर, उनि भावना तोमर, सउनि वसीम राजा, प्रधान आरक्षक तनवीर खान, आरक्षक अर्पित दुबे, पवन, सुनील राजपूत, महिला आरक्षक रमा शर्मा सहित साइबर/तकनीकी टीम की अहम भूमिका रही।

Exit mobile version