भोपाल पुलिस को बड़ी सफलता: टीलाजमालपुरा थाना क्षेत्र में तीन साल से फरार चल रहे 20 स्थायी वारंटों वाले आरोपी शादाब उर्फ सादिक को किया गिरफ्तार

भोपाल, । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत टीलाजमालपुरा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन वर्षों से फरार चल रहे एक सजायाफ्ता अपराधी शादाब उर्फ सादिक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ भोपाल के विभिन्न थानों में कुल 20 स्थायी गिरफ्तारी वारंट लंबित थे।

भोपाल का वांछित आरोपी आखिरकार गिरफ्तार:
गिरफ्तार आरोपी शादाब उर्फ सादिक पिता अब्दुल लतीफ खान, उम्र 42 वर्ष, मूल रूप से ईडन हाइट्स, आम वाली मस्जिद के सामने, रेजीमेंट रोड, थाना टीलाजमालपुरा का निवासी है। वह श्री साईं प्रगति बिल्डर्स एंड डेवलपर्स का प्रोपराइटर बताया जा रहा है। आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत भोपाल के टीलाजमालपुरा, एमपी नगर, शाहपुरा और गौतम नगर थानों में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसके खिलाफ सजायाबी और गिरफ्तारी हेतु कुल 20 स्थायी वारंट भोपाल की अदालतों द्वारा जारी किए गए थे।

मुखबिर की सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई:
दिनांक 12 मई 2025 को टीलाजमालपुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शादाब अपने पुराने पते पर, आम वाली मस्जिद के पास रेजीमेंट रोड पर मौजूद है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत घेराबंदी की और आरोपी को वहीं से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

विभिन्न थानों में दर्ज हैं वारंट:

थाना टीलाजमालपुरा: 5 स्थायी वारंट

थाना शाहपुरा: 3 स्थायी वारंट

थाना एमपी नगर: 5 स्थायी वारंट

अन्य थानों में: 7 स्थायी वारंट


ये वारंट विभिन्न आपराधिक प्रकरणों जैसे कि धोखाधड़ी, संपत्ति विवाद और परिवहन नियमों के उल्लंघन जैसे गंभीर मामलों से संबंधित हैं।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक डी.पी. सिंह, प्र.आर. मेघ खत्री, प्र.आर. नरेश कुमार, प्र.आर. वीरेन्द्र, आर. दिनेश आर्य, आर. अनिकेत, और आर. विशाल की सक्रिय भूमिका रही, जिन्होंने योजनाबद्ध ढंग से कार्यवाही को अंजाम दिया।

Exit mobile version