भोपाल नगर निगम का बड़ा अतिक्रमण विरोधी अभियान: कई क्षेत्रों से हटाए गए ठेले-गुमठी, अवैध दुकानों को किया ध्वस्त

भोपाल । भोपाल नगर निगम द्वारा शहर में अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुधवार को कई प्रमुख क्षेत्रों में बड़ी कार्यवाही की गई। इस दौरान निगम की अतिक्रमण निरोधक टीम ने सड़कों, फुटपाथों, सार्वजनिक स्थानों और कॉरिडोर पर अवैध रूप से रखे गए ठेले, गुमठी, पान पार्लर, काउंटर, स्टैंड बोर्ड और रैक को हटाया और जप्त किया। इसके साथ ही अवधपुरी प्रगति नगर क्षेत्र में अवैध रूप से निर्मित चार दुकानों को तोड़ने की कार्यवाही भी की गई।
यह Encroachment Removal Campaign in Bhopal निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन और स्थानीय नागरिकों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर चलाया गया।
इन क्षेत्रों में हुई सख्त कार्रवाई –
नगर निगम की टीम ने डीआईजी बंगला चौराहा, ईदगाह हिल्स, न्यू मार्केट नो व्हीकल ज़ोन, वाजपेयी नगर, सूरज नगर, भदभदा, बड़वई, करोद, बुधवारा, कसाईपुरा, अवधपुरी, प्रगति नगर, लिंक रोड 01, 02, 03, अशोका गार्डन, मिसरोद, भानपुर, एमपी नगर, कोलार बीमा कुंज, संस्कार गार्डन, फाइन एवेन्यू, रेतघाट, दानापानी रोड समेत शहर के 30 से अधिक क्षेत्रों में कार्यवाही की।
इसके अतिरिक्त, अवधपुरी प्रगति नगर में नगर निगम भवन अनुज्ञा शाखा के सहयोग से चार अवैध दुकानों को जेसीबी और मजदूरों की मदद से तोड़ा गया।
फिर से अतिक्रमण करने पर सख्त चेतावनी:
भोपाल नगर निगम अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने मौके पर मौजूद अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि यदि वे दोबारा अतिक्रमण करते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान शहर को अतिक्रमण मुक्त और सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु नगर निगम की निरंतर कार्यवाही का हिस्सा है।