भोपाल: शहर में संगठित अपराध और फरार अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए क्राइम ब्रांच थाना भोपाल ने थाना जहाँगीराबाद के एक संगीन अपराध में एक वर्ष से फरार चल रहे पाँच हजार रुपये के इनामी आरोपी और स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बल्ली उर्फ मुजाहिद खान पर राजधानी के विभिन्न थानों में 22 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
स्थाई वारंटी मुजाहिद खान पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध
आरोपी बल्ली उर्फ मुजाहिद खान (25), निवासी ऐशबाग पर थाना जहाँगीराबाद में धारा 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत दर्ज अपराध क्रमांक 190/24 में एक वर्ष से फरार होने के चलते पाँच हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी पर थाना ऐशबाग और अन्य थानों में धारा 25 आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, शस्त्र अधिनियम उल्लंघन समेत अनेक गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।
ऐसे हुई गिरफ्तारी: क्राइम ब्रांच ने की दबिश
आरक्षक फिरोज खान को सूचना प्राप्त हुई कि फरार स्थाई वारंटी मुजाहिद खान वर्तमान में आलम नगर मल्टी, थाना पिपलानी क्षेत्र में रह रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अशोक मरावी के नेतृत्व में टीम गठित की गई और आलम नगर स्थित मल्टी में दबिश दी गई। आरोपी घर पर ही मौजूद मिला, जिसे मौके पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। गिरफ्तारी की विधिवत कार्यवाही गवाहों की मौजूदगी में पूरी की गई।
भोपाल पुलिस का अपराध नियंत्रण अभियान जारी
पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव और पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल के निर्देश पर भोपाल पुलिस द्वारा फरार वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अति पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान और सहायक पुलिस आयुक्त सुश्री अनुरक्ति शबनानी के मार्गदर्शन में यह सफलता क्राइम ब्रांच को मिली है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार आरोपी बल्ली उर्फ मुजाहिद खान पर थाना ऐशबाग, गोविंदपुरा, जहाँगीराबाद, तलैया और थाना क्राइम ब्रांच में साल 2014 से अब तक दर्ज 22 गंभीर आपराधिक प्रकरण हैं। इनमें से प्रमुख मामले निम्नलिखित हैं:
एनडीपीएस एक्ट: अप.क्र. 201/21, 42/21 (थाना क्राइम ब्रांच)
आर्म्स एक्ट: अप.क्र. 570/18, 340/20, 486/23, 47/24, 29/21 आदि
मारपीट और धमकी: अप.क्र. 528/14, 56/18, 483/18, 258/20, 65/23
अजाक थाना में भी दर्ज प्रकरण: अप.क्र. 570/18
ऑटो चालक से अपराधी बना इनामी आरोपी
जानकारी के अनुसार आरोपी केवल पाँचवीं तक पढ़ा हुआ है और ऑटो चलाने का काम करता है। लेकिन बीते वर्षों में उसने शहर में लगातार अपराधों की श्रृंखला को अंजाम दिया, जिससे वह पुलिस की निगरानी सूची में आ गया था।
गिरफ्तारी में इन अधिकारियों और कर्मचारियों का रहा विशेष योगदान:
निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार दीवान
उपनिरीक्षक इरशाद खान, राजकिशोर मिश्रा, अजीज खान
प्रधान आरक्षक मुजफ्फर अली, विश्वजीत भार्गव
आरक्षक मुकेश शर्मा, विजय सेंगर, फिरोज खान
महिला आरक्षक मनीषा राठौर
भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक साल से फरार पाँच हजार के इनामी स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार, आरोपी पर 22 से अधिक संगीन मामले दर्ज
