भोपाल: कॉन्ट्रैक्टर कपिल शर्मा हत्याकांड में गहराया सस्पेंस, SIT जांच में आई तेजी

भोपाल। राजधानी के सुखीसेवनिया थाना क्षेत्र में हुए कॉन्ट्रैक्टर कपिल शर्मा हत्याकांड ने पुलिस और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। मामले में अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन सस्पेंस से भरे इस केस की गुत्थी सुलझाने के लिए SIT गठित कर दी गई है। अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश हो जाएगा।

❖ SIT की कमान ASP नीरज चौरसिया के हाथों

भोपाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया के नेतृत्व में SIT गठित की है। इस विशेष जांच टीम में SDOP स्तर के अधिकारी और दो थाना प्रभारी भी शामिल किए गए हैं। SIT ने पदभार संभालते ही गवाहों के बयान दर्ज करना, सीसीटीवी फुटेज खंगालना, और संदिग्धों की पहचान करना शुरू कर दिया है।

❖ तीन मुख्य एंगल पर जांच केंद्रित

SIT ने अब तीन अहम एंगल्स को ध्यान में रखकर जांच शुरू की है:

1. पुरानी रंजिश: कपिल शर्मा के व्यावसायिक और निजी जीवन में किसी से विवाद या दुश्मनी की आशंका की जांच।
2. पैसों का लेन-देन: ठेकेदारी और प्रोजेक्ट्स से जुड़े वित्तीय मामलों की पड़ताल।
3. प्रेम प्रसंग: कपिल शर्मा के निजी संबंधों से जुड़े कोणों को भी नजरअंदाज नहीं किया जा रहा।

सीसीटीवी फुटेज से मिल सकते हैं अहम सुराग

हत्याकांड वाले दिन के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को टीम खंगाल रही है। आस-पास के इलाकों में लगे कैमरों के जरिए कपिल की मूवमेंट और संभावित हमलावरों की मौजूदगी की जानकारी जुटाई जा रही है। SIT को उम्मीद है कि इस तकनीकी साक्ष्य के आधार पर हत्यारों की पहचान जल्द हो सकेगी।

कब और कैसे हुआ था मर्डर?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कॉन्ट्रैक्टर कपिल शर्मा की हत्या सुखीसेवनिया थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने की थी। हत्या की तरीका सुनियोजित प्रतीत होता है, जिससे पुलिस को शक है कि इसमें किसी जान-पहचान वाले या पूर्व शत्रु का हाथ हो सकता है।

❖ परिवार ने जताई CBI जांच की मांग

कपिल शर्मा के परिजनों ने इस जघन्य हत्याकांड पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मांग की है कि यदि जल्द न्याय नहीं मिलता, तो CBI जांच की सिफारिश की जाए। वहीं क्षेत्रीय लोगों में भी घटना को लेकर गंभीर असंतोष है।

Exit mobile version