भोपाल। राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र से देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एसआईआरटी कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने ही घर की तीसरी मंज़िल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला बुधवार देर रात का है, जब परिजन युवक को गंभीर हालत में लेकर बीएमएचआरसी अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसका परिवार निशातपुरा क्षेत्र में रहता है। पिता ऑटो चालक हैं और बेटे की गंभीर स्थिति देखकर वे तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों द्वारा मृत्यु की पुष्टि के बाद, शव को घर लाया गया। इसके बाद परिजनों ने डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही निशातपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जांच में मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और परिवार व कॉलेज से जुड़ी सभी जानकारियों को जुटाया जा रहा है। यह घटना फिर एक बार छात्रों में मानसिक दबाव और आत्महत्या के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करती है।
भोपाल ब्रेकिंग न्यूज़: एसआईआरटी कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या, तीसरी मंज़िल पर रस्सी से लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी
