Uncategorized

कमला नेहरू सांदीपनि कन्या विद्यालय में अरुणिमा-2025 वार्षिक उत्सव संपन्न

शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, महापौर मालती राय एवं विधायक भगवानदास सबनानी रहे उपस्थित

भोपाल । राजधानी भोपाल के तात्याटोपे नगर स्थित कमला नेहरू सांदीपनि कन्या शासकीय विद्यालय में बुधवार को विद्यालय का भव्य वार्षिक उत्सव अरुणिमा-2025 हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, महापौर मालती राय तथा विधायक भगवानदास सबनानी की विशेष उपस्थिति रही।

छात्राओं की प्रतिभा का हुआ सजीव प्रदर्शन

वार्षिक उत्सव के दौरान छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, नृत्य, संगीत और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से अपनी बहुआयामी प्रतिभा का परिचय दिया। महापौर श्रीमती मालती राय ने छात्राओं द्वारा बनाई गई चित्रकला (पेंटिंग) का अवलोकन किया और स्वयं भी तूलिका के माध्यम से रंग उकेरकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

उत्कृष्ट छात्राओं का सम्मान, पत्रिका का विमोचन

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सह-पाठ्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। इसके साथ ही विद्यालय की वार्षिक पत्रिका नवदीप्ति 2025-26 का विधिवत विमोचन भी किया गया।

शिक्षा और संस्कार का संगम : शिक्षा मंत्री

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के वार्षिक उत्सव छात्राओं के आत्मविश्वास, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कन्या शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

नगर विकास और शिक्षा का समन्वय – महापौर

महापौर श्रीमती मालती राय ने कहा कि बेटियों की शिक्षा ही समाज और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। उन्होंने विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

गणमान्यजनों की उपस्थिति

इस अवसर पर जोन अध्यक्ष श्रीमती आरती अनेजा, शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री ए.के. चौरागढे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.के. अहिरवार, विद्यालय की प्राचार्या, शिक्षकगण, छात्राएं एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम उत्साह, अनुशासन और प्रेरणा से परिपूर्ण रहा।

Related Articles