भोपाल। राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं के लिए एक और झटका! मदर डेयरी और अमूल दूध के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब सांची दूध भी महंगा हो गया है। सांची ब्रांड ने अपने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है।
नई दरें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी, जिसके बाद उपभोक्ताओं को दूध खरीदने के लिए अधिक भुगतान करना होगा। बढ़ी हुई कीमतें सभी प्रकार के पैकेट दूध जैसे फुल क्रीम, टोंड और डबल टोंड दूध पर लागू होंगी।
भोपाल, इंदौर, जबलपुर और अन्य जिलों में लाखों परिवार सांची दूध पर निर्भर हैं, ऐसे में इस मूल्यवृद्धि का असर सीधा आमजन की जेब पर पड़ेगा। कंपनी का कहना है कि दूध उत्पादन की लागत में वृद्धि के चलते यह कदम उठाया गया है।
इससे पहले मदर डेयरी और अमूल ने भी अपने दूध के रेट्स में इजाफा किया था, जिससे अब दूध की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का ट्रेंड देखा जा रहा है। उपभोक्ताओं ने इसे महंगाई का नया झटका बताया है और सरकार से कीमतों को नियंत्रित करने की मांग की है।
ब्रेकिंग भोपाल: मदर डेयरी और अमूल के बाद अब सांची दूध भी हुआ महंगा, आज रात से बढ़े दाम
