Uncategorized

60 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

भोपाल । राजधानी भोपाल के कोलार थाना पुलिस को  मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम इनायतपुर की पुलिया के पास एक व्यक्ति जो सफेद कलर की शर्ट पहने है सांवला सा है जो इनायतपुर की पुलिया के पास  कोलार रोड भोपाल में चार प्लास्टिक के 15-15 लीटर वाले कुप्पे मे कच्ची महुआ हाथ भट्टी की शराब लेकर किसी को बेचने को खडा है । सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु पुलिस टीम रवाना हुई जो ग्राम इनायतपुर की पुलिया के पास पहुंचे जहां एक लडका बताई हुलिया का 04 प्लास्टिक की कुप्पी रखे खडा दिखा जो पास जाने पर पुलिस को देखकर भागा जिसे हमराह स्टाफ एवं गवाहान की मदद से घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नीतेश अहिरवार पिता कमलेश अहिरवार उम्र 30 साल निवासी- म.न. 124 पार्वती नगर कोलार रोड भोपाल एवं स्थाई पता म.न. 12 वार्ड क्रं 22 लुहांगी मोहल्ला थाना कोतवाली विदिशा का होना बताया जिसके कब्जे मे रखे चार प्लास्टिक के 15-15 लीटर के कुप्पे मे  भरी हुई  तरल पदार्थ के बारे मे पूछने पर सफेद देशी महुआ हाथ भट्टी की शराब होना बताया जो आरोपी नीतेश अहिरवार के कब्जे मे मिली 15-15 लीटर के कुप्पे का ढक्कन खोलकर गवाहो एवं स्वंय द्वारा सूघंकर चखकर देखने पर प्रत्येक कुप्पे मे 15-15 लीटर कच्ची महुआ हाथ भट्टी की बनी शराब होना पहचान होने पर पहचान पंचनामा तैयार किया आरोपी नीतेश अहिरवार के कब्जे से मिली शराब के संबंध में अनुज्ञापत्र मांगने पर नही होना बताया जो आरोपी के कब्जे से चार कुप्पे में भरी 15-15 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की महुये की कच्ची शराब कीमती करीबन 6500/- रूपये की अवैध रूप से नीतेश अहिरवार के कब्जे मे मिलने पर  समक्ष गवाहन आरोपी  नीतेश अहिरवार के कब्जे से विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया  गया । आरोपी नीतेश अहिरवार का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट मे गिरफ्तार किया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से असल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।  ।

जप्त शराब-  चार कुप्पे में भरी 15-15 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की महुये की कच्ची शराब कीमती करीबन 6500/- रूपये

गिरफ्तार आरोपी – नीतेश अहिरवार पिता कमलेश अहिरवार उम्र 30 साल निवासी- म.न. 124 पार्वती नगर कोलार रोड भोपाल एवं स्थाई पता म.न. 12 वार्ड क्रं 22 लुहांगी मोहल्ला थाना कोतवाली विदिशा

सराहनीय भूमिका-  थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय, उनि जोगेन्द्र नेगी व प्रआर पवन पाठक ,प्रआर नवीन त्रिपाठी, प्रआर गोरेलाल एवं आर जोगेन्द्र गुर्जर की  महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है ।

Related Articles