लहार तहसील के ग्राम मैहरी में आम रास्ता बना दलदल, सरपंच पर भ्रष्टाचार का आरोप – ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए प्रशासन से लगाई गुहार

भिंड । लहार जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मैहरा के ग्राम मैहरी में आम रास्ता इस कदर बदहाल हो चुका है कि वह दलदल और जलभराव का केंद्र बन गया है। इस समस्या से परेशान ग्रामीणों की आवाज़ न तो पंचायत सरपंच सुन रहे हैं और न ही प्रशासन का कोई ठोस कदम सामने आया है।
ग्राम मैहरी में जलभराव और कीचड़ से ग्रामीणों को भारी परेशानी
ग्रामीणों का कहना है कि गांव का मुख्य आम रास्ता कई महीनों से जलभराव और कीचड़ से भरा हुआ है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में यह रास्ता पूरी तरह दलदल में तब्दील हो जाता है।
सरपंच ने करवाया बजट स्वीकृत, फिर भी नहीं हुआ सड़क निर्माण
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत सरपंच ने इस रास्ते के सड़क निर्माण कार्य के लिए एक वर्ष पूर्व शासन से लाखों रुपये का बजट स्वीकृत करवाया था, लेकिन आज तक कार्य शुरू नहीं हुआ। कागजों में निर्माण कार्य को दिखाकर सरपंच ने राशि भी निकाल ली, जिससे भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है।
एसडीएम, कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपे गए आवेदन
ग्रामीणों ने इस जलभराव और भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर एसडीएम, जिला कलेक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार लिखित आवेदन सौंपे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इससे गांव वालों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
सरकार से ग्रामीणों की मांग – जल्द हो सड़क निर्माण
ग्रामवासियों ने राज्य सरकार और पंचायत विभाग से मांग की है कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द आम रास्ते का पक्का सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए,




