भोपाल मंडल होकर संचालित रीवा–सीएसएमटी स्पेशल के 7 फेरे बढ़े

यात्रियों को बड़ी राहत, अब फरवरी के अंत तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

भोपाल। यात्रियों की सुविधा और बढ़ती यात्रा मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने भोपाल मंडल होकर संचालित रीवा–छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)–रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरों में विस्तार किया है। यह ट्रेन जो पहले दिनांक 16 जनवरी 2026 तक प्रस्तावित थी, अब दोनों दिशाओं में 7-7 अतिरिक्त फेरे लगाए जाने के बाद फरवरी के अंत तक संचालित की जाएगी।

रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, यह स्पेशल ट्रेन अब रीवा से प्रत्येक गुरुवार 26 फरवरी 2026 तक तथा सीएसएमटी (मुंबई) से प्रत्येक शुक्रवार 27 फरवरी 2026 तक चलेगी। इस निर्णय से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।


रीवा–सीएसएमटी–रीवा स्पेशल ट्रेन का समय

गाड़ी संख्या 02187 – रीवा–सीएसएमटी स्पेशल
यह ट्रेन गुरुवार को रीवा से 15:50 बजे प्रस्थान करेगी।
इटारसी स्टेशन पर 23:20 बजे पहुंचेगी और अगले दिन 12:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 02188 – सीएसएमटी–रीवा स्पेशल
वापसी में यह ट्रेन शुक्रवार को सीएसएमटी से 13:30 बजे रवाना होगी।
इटारसी में अगले दिन 01:15 बजे आगमन के बाद सुबह 09:45 बजे रीवा पहुंचेगी।



Exit mobile version