Uncategorized

भोपाल संसदीय क्षेत्र में 28 अभ्यर्थियों ने जमा किये  नामांकन

भोपाल ।  लोकसभा निर्वाचन- 2024 कार्यक्रम अनुसार तृतीय चरण में संसदीय क्षेत्र-19 भोपाल के निर्वाचन के लिए 12 अप्रैल 2024 को अधिसूचना जारी हो गई है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में न्यायालय कलेक्टर कक्ष में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। लोकसभा निर्वाचन के लिये कुल 28 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन जमा किये गये।नाम  निर्देशन प्राप्ति के अंतिम दिन 19 अप्रैल को कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के समक्ष 16 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये।

        नाम निर्देशन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थी का शपथ पत्र प्रारूप-26 का प्रदर्शन जनसामान्य के अवलोकन के लिए भोपाल संसदीय क्षेत्र -19 के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल तथा भोपाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सभी 7 विधानसभा सेगमेंट के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय के सूचना पटल पर किया गया है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों के शपथ – पत्र भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/पर भी देखे जा सकते हैं।

            नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल 2024 को की जाएगी। अभ्यर्थिता वापिस लेने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। संसदीय क्षेत्र-19 भोपाल के निर्वाचन के लिए मतदान 07 मई 2024 को होगा तथा मतगणना 04 जून 2024 को की जाएगी।

Related Articles