भोपाल में संपत्तिकर जमा करने के सिर्फ 5 दिन शेष, अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे जोन एवं वार्ड कार्यालय

भोपाल । नगर निगम भोपाल ने करदाताओं से अपील की है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का संपत्तिकर एवं अन्य कर जमा करने के लिए केवल 5 दिन शेष हैं। 31 मार्च 2025 तक भुगतान न करने पर करदाताओं को अतिरिक्त शुल्क और रियायतों के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

समय पर कर भुगतान क्यों है जरूरी?

31 मार्च 2025 तक भुगतान नहीं करने पर अगले वित्तीय वर्ष से कर दोगुना हो जाएगा।
स्वयं के उपयोग वाली संपत्तियों पर दी जाने वाली 50% की छूट समाप्त हो जाएगी।
शत-प्रतिशत वार्षिक भाड़ा मूल्य के आधार पर संपत्तिकर की गणना होगी, जिससे करदाताओं को अधिक राशि चुकानी होगी।

करदाताओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था

सभी जोन एवं वार्ड कार्यालय रविवार सहित अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे। ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध, जिससे नागरिक अपनी सुविधा अनुसार कर जमा कर सकते हैं।संपत्तिकर, जल कर, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शुल्क जैसे अन्य करों का भुगतान भी इन्हीं केंद्रों पर किया जा सकेगा।

नगर निगम की अपील

31 मार्च 2025 की अंतिम तिथि से पहले कर जमा कराएं और अनावश्यक दोगुनी राशि के भुगतान से बचें। ऑनलाइन या जोनल कार्यालय में जाकर भुगतान करें और समय सीमा का लाभ उठाएं।समय पर भुगतान करने से सरकार की योजनाओं और नागरिक सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सकेगा।

Exit mobile version