
इच्छावर के पास रामनगर गांव की घटना, अवैध डेटोनेटर ले जाने की आशंका
सीहोर (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से एक बेहद सनसनीखेज और चिंताजनक घटना सामने आई है। इच्छावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर गांव के पास रविवार सुबह एक चलती मोटरसाइकिल में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। इस भीषण ब्लास्ट में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
मृतक की पहचान और घटना का विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सुखराम बरेला (30 वर्ष) निवासी जमली गांव के रूप में हुई है। वह रविवार सुबह अपनी मोटरसाइकिल (MP 37 MN 4489) से रामनगर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह रामनगर गांव के पास गिट्टी मशीन क्षेत्र के नजदीक पहुंचा, तभी अचानक बाइक में तेज धमाका हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि युवक के शरीर का कमर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसके दोनों पैरों के चीथड़े उड़ गए और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
डेटोनेटर होने की शुरुआती आशंका
हादसे के बाद घटनास्थल पर बिखरे अवशेष और जली हुई मोटरसाइकिल को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना इच्छावर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक भारी मात्रा में डेटोनेटर या विस्फोटक सामग्री अपने साथ लेकर जा रहा था, जो अचानक ब्लास्ट का कारण बनी। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विस्फोटक की आधिकारिक पुष्टि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी।
पुलिस और प्रशासन का बयान
इस पूरे मामले पर SDOP रोशन जैन ने बताया कि सुबह करीब 10:30 से 11 बजे के बीच रामनगर क्षेत्र में गिट्टी मशीन के पास युवक की मोटरसाइकिल में अचानक जोरदार ब्लास्ट हुआ। विस्फोट के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल घटनास्थल के आसपास कोई अन्य संदिग्ध या संवेदनशील वस्तु नहीं मिली है।
अवैध विस्फोटक परिवहन की जांच तेज
घटना के बाद अवैध विस्फोटक सामग्री के परिवहन और संभावित उपयोग को लेकर पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है। यह भी जांच की जा रही है कि युवक डेटोनेटर कहां से लाया था और उसका उपयोग किस उद्देश्य से किया जाना था।



