विश्व उच्च रक्तचाप दिवस 2025: भोपाल में पहली बार अख़बार वितरकों व सिटी बस कर्मियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर

भोपाल समाचार –।विश्व उच्च रक्तचाप दिवस 2025 के अवसर पर भोपाल जिले में पहली बार अख़बार वितरकों और सिटी बस चालकों–कंडक्टर्स के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 17 मई से शुरू हो रहे इन स्वास्थ्य शिविरों में उच्च रक्तचाप (Hypertension), मधुमेह (Diabetes), हीमोग्लोबिन सहित कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांचें पूरी तरह निशुल्क की जाएंगी।

अखबार वितरकों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर – पहली बार

प्रमुख विशेषताएं:

तिथि: 17 मई 2025

समय: दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक

लाभार्थी: अख़बार वितरक एवं उनके परिजन

सेवाएं:
ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) जांच
शुगर लेवल जांच
हीमोग्लोबिन टेस्ट
आभा आईडी व आयुष्मान कार्ड निर्माण सुविधा

स्थान (कुल 6 केंद्र):

1. 12 दफ्तर, जवाहर चौक
2. सर्वधर्म बी सेक्टर, कोलार
3. दैनिक भास्कर कार्यालय
4. नादरा बस स्टैंड बिल्डिंग
5. स्वामी शांति प्रकाश धर्मशाला, बैरागढ़
6. गणेश गैलेक्सी, अयोध्या बायपास


सिटी बस चालकों व कंडक्टर्स के लिए शाम को होगा शिविर

स्थान: ISBT परिसर

समय:

दोपहर 12:00 से 4:00 बजे: नगर निगम कर्मचारियों के लिए

शाम 5:00 बजे से देर शाम तक: सिटी बस चालकों और कंडक्टर्स के लिए

विशेष रूप से देर शाम का समय इसीलिए तय किया गया है क्योंकि सिटी बसें अपने डिपो में शाम को ही लौटती हैं।

जिले में जागरूकता माह भी शुरू

थीम 2025: “अपने रक्तचाप की जांच करवाएं, इसे नियंत्रित करें, लंबा जीवन जियें” (Measure Your Blood Pressure Accurately, Control It, Live Longer)

अवधि: 17 मई से 16 जून 2025

इस एक महीने के दौरान भोपाल जिले की सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में जागरूकता शिविर, परामर्श और जांच कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी का संदेश:

डॉ. तिवारी ने बताया कि  “अखबार वितरक और बस चालक-कंडक्टर जैसे लोग हमारे दैनिक जीवन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन आमतौर पर उनकी सेहत पर ध्यान नहीं दिया जाता। ऐसे में इस तरह के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर न केवल उनकी सेहत को बेहतर बनाएंगे, बल्कि समाज के प्रति हमारी संवेदनशीलता को भी दर्शाते हैं।”

Exit mobile version