
मुरैना (मध्यप्रदेश)। सबलगढ़ तहसील में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने स्थानीय एसडीएम अरविंदर माहौर पर गंभीर आरोप लगाए। महिला का कहना है कि अधिकारी उसकी नाबालिग बेटी के मोबाइल पर बार-बार फोन लगाकर परेशान करते हैं। महिला ने आरोप लगाया कि इस हरकत से उनका और उनके परिवार का जीना दूभर हो गया है। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने सीधे मुरैना कलेक्टर से लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
महिला का आरोप – “हमारा जीना हराम कर दिया”
पीड़िता ने बताया कि उनकी बेटी के मोबाइल नंबर पर बार-बार फोन करके एसडीएम अरविंदर माहौर परेशान कर रहे हैं। महिला ने आरोप लगाया कि एक सरकारी पद पर बैठे अधिकारी का इस तरह का व्यवहार न केवल अनैतिक है बल्कि आमजन के लिए भय पैदा करने वाला भी है। महिला ने कहा कि “एसडीएम ने हमारी शांति और सामाजिक जीवन को बर्बाद कर दिया है, हम रोजाना डर के साये में जीने को मजबूर हैं।”
कलेक्टर से कार्रवाई की मांग
शिकायत मिलने के बाद पीड़िता ने उम्मीद जताई कि मुरैना कलेक्टर इस मामले में निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई करेंगे। महिला ने यह भी कहा कि यदि इस पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो वह उच्चाधिकारियों और महिला आयोग तक गुहार लगाएंगी।
प्रशासनिक हलकों में चर्चा
इस पूरे मामले ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि किसी सरकारी अधिकारी पर ऐसे आरोप सही पाए जाते हैं तो यह पूरी व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। वहीं कलेक्टर कार्यालय ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है और जल्द ही जांच शुरू करने की बात कही है।