48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार : चांदी की सिल्ली, 7 मोबाइल और नगदी सहित 3.06 लाख का चोरी का माल बरामद

खंडवा । यात्री ट्रेनों में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जीआरपी खंडवा लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में जीआरपी खंडवा को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर चांदी की सिल्ली, 7 मोबाइल फोन और नगदी समेत कुल 3 लाख 6 हजार रुपये का चोरी का माल बरामद किया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल श्री राहुल कुमार लोढ़ा (भापुसे) के निर्देशों के पालन में की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल श्रीमती नीतू सिंह डावर एवं उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी श्री महेंद्र सिंह कुल्हारा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रकाश चंद सेन के नेतृत्व में जीआरपी खंडवा टीम ने यह सफलता हासिल की।
ट्रेन में सोती महिला का पर्स चोरी
घटना 26 दिसंबर 2025 की है। फरियादिया हर्षा मलतानी, निवासी ठाणे (महाराष्ट्र), ट्रेन नंबर 12137 पंजाब मेल एक्सप्रेस के कोच B/3, बर्थ नंबर 66 पर मुंबई से भोपाल की यात्रा कर रही थीं। खंडवा स्टेशन आने से करीब 15 मिनट पहले जब उनकी नींद खुली, तो सिरहाने रखा ब्राउन रंग का लेडीज पर्स गायब मिला। पर्स में 10 हजार रुपये नगद, 578 ग्राम वजनी चांदी की सिल्ली, वन प्लस कंपनी का मोबाइल (मॉडल 13), आधार कार्ड और घर की चाबियां रखी थीं। पीड़िता ने घटना की सूचना जीआरपी इटारसी में दी, जहां शून्य पर अपराध दर्ज कर बाद में जीआरपी खंडवा में असल अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार
विवेचना के दौरान 28 दिसंबर 2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि इटारसी छोर तीन पुलिया के पास एक संदिग्ध युवक मौजूद है। सूचना पर तत्काल जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम ने दबिश दी और आनंद पिता नारायण ठाकरे (32 वर्ष) निवासी जसवाड़ी रोड, थाना कोतवाली खंडवा को गिरफ्तार किया।
तलाशी में आरोपी के बैग से विभिन्न कंपनियों के 7 मोबाइल फोन, 578 ग्राम चांदी की सिल्ली और 5 हजार रुपये नगद बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत 3,06,000 रुपये आंकी गई।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
पूछताछ में आरोपी ने पंजाब मेल एक्सप्रेस में महिला यात्री का पर्स चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी जुआ एक्ट और मारपीट जैसे अपराध थाना कोतवाली खंडवा में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया है।
सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक प्रकाश चंद सेन, सउनि शेख मकसूद, आरक्षक दीपक कुमार, मेहफूज, भाव प्रताप, हरिओम, रवि राठौर, महिला आरक्षक नंदिनी एवं नेहा चौहान सहित आरपीएफ स्टाफ विनोद कुमार और महेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।



