State

महाकाल की सवारी में गूंजी भक्ति से ओत-प्रोत स्वर लहरियां

**भोपाल/उज्जैन:** श्रावण माह के दूसरे सोमवार को उज्जैन में निकली महाकाल की सवारी में भक्ति और उमंग का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस आयोजन में मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष बैंड द्वारा प्रस्तुत मधुर धुनों ने महाकाल की नगरी को भक्ति से सराबोर कर दिया। पहली बार 350 पुलिस जवानों के विशेष बैंड ने शिप्रा तट के पावन श्री रामघाट पर बाबा महाकाल की सवारी के पूजन के दौरान रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।

### महाकाल की सवारी में भक्ति का ज्वार
श्रावण के दूसरे सोमवार को बाबा महाकाल श्री चन्द्रमोलेश्वर रूप में पालकी में और श्री मनमहेश स्वरूप में गजराज पर विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकले। इस अवसर पर जनजातीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भड़म और करमा नृत्य ने भी दर्शकों का मन मोह लिया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होकर सभामंडप और श्री रामघाट पर भगवान महाकालेश्‍वर का पूजन किया।

### सवारी मार्ग पर बैंड की धुनें और सुरक्षा प्रबंध
चल समारोह में मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष बैंड ने धार्मिक और देशभक्ति गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियां दीं। इनमें “कदम-कदम बढ़ाए जा”, “सारे जहां से अच्छा”, “हर हर शंभू”, “ओम जय शिव ओंकारा” जैसे गीत शामिल थे। इस दौरान पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रही, जिसमें 2,000 से अधिक जवानों और वॉलंटियर्स ने व्यवस्थाओं को संभाला। ड्रोन के माध्यम से सवारी मार्ग की निगरानी की गई और सवारी मार्ग पर मजबूत टू-लेयर बेरिकेडिंग की गई।

### महाकाल की सवारी में शामिल जनप्रतिनिधि
बाबा महाकाल की सवारी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल सहित कई विधायक और नगर निगम सभापति ने भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन किया और आरती में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर शासकीय पुजारी पं. घनश्‍याम शर्मा द्वारा षोड़शोपचार से पूजन-अर्चन किया गया।

### मुख्यमंत्री की बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाबा महाकाल की सवारी में अद्भुत प्रस्तुति देने के लिए पुलिस विभाग को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पुलिस बैंड की महत्ता पर बल देते हुए हर जिले में पुलिस बैंड की स्थापना और इसके लिए इच्छुक पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देकर बैंड में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए थे।


Related Articles