जल परीक्षण, लीकेज सुधार और शिकायतों के निराकरण की कार्रवाई लगातार जारी

भोपाल। नगर निगम, भोपाल द्वारा शहरवासियों को शुद्ध, सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जल की गुणवत्ता जांच, पाइपलाइन लीकेज सुधार तथा नागरिकों की शिकायतों के निराकरण की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को पूरे शहर में 324 स्थानों से जल के नमूने लेकर परीक्षण किया गया, वहीं 42 स्थानों पर पाइपलाइन लीकेज सुधारे गए तथा प्राप्त शिकायतों में से 13 का संतोषजनक निराकरण किया गया। नगर निगम अमले द्वारा झुग्गी बस्तियों सहित संपूर्ण शहर में जल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शनिवार को लिए गए 324 जल नमूनों की 08 परीक्षण शालाओं के माध्यम से जांच की जा रही है। इन परीक्षणों में गंध, रंग, स्वाद, रेसिडुअल क्लोरीन, पीएच वैल्यू, टरबिडिटी एवं बैक्टीरियल गुणवत्ता जैसे महत्वपूर्ण मानकों की जांच शामिल है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि नागरिकों तक पहुंचने वाला पानी स्वास्थ्य मानकों पर खरा उतरता है।

यह कार्रवाई महापौर श्रीमती मालती राय के निर्देश एवं निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के आदेश पर की जा रही है। निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दलों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहकर पानी की आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में कार्य किया। इसके अंतर्गत जहां-जहां पाइपलाइन लीकेज की समस्या सामने आई, वहां तत्काल सुधार किया गया। इसके साथ ही सी.एम. हेल्पलाइन, महापौर हेल्पलाइन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त 45 शिकायतों में से 13 शिकायतों का निराकरण संतोषजनक ढंग से किया गया। शेष शिकायतों पर भी प्राथमिकता के साथ कार्रवाई जारी है।

नगर निगम द्वारा अब तक झुग्गी बस्ती क्षेत्रों के 928 स्थानों सहित पूरे शहर में कुल 2780 जल नमूनों की जांच कराई जा चुकी है। साथ ही 390 स्थानों पर लीकेज सुधार तथा 1180 स्थानों पर सीवेज चेम्बरों की सफाई भी कराई गई है। नगर निगम का उद्देश्य है कि भोपाल शहर के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ, सुरक्षित और निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो तथा जलजनित बीमारियों से बचाव किया जा सके।

Exit mobile version