गौरीगंज टोल प्लाजा से सनातन समाज की आवाज दीपक पंडित गिरफ्तार

समर्थकों में रोष, प्रशासन पर दमन का आरोप
यह गिरफ्तारी नहीं, सनातन समाज पर हमला है सोशल मीडिया पर छाया विरोध

अमेठी / गौरीगंज। सुल्तानपुर में हुए ब्राह्मण हत्या कांड के बाद अब उत्तर प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक कार्रवाई पर नया बवाल खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि गौरीगंज टोल प्लाजा से सनातन समाज की बुलंद आवाज दीपक पंडित को बिना किसी स्पष्ट कारण बताए जबरन गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी के बाद पूरे प्रदेश में सनातन समाज और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार दीपक पंडित  सुल्तानपुर की घटना को लेकर न्याय और धर्म की रक्षा के पक्ष में आवाज बुलंद कर रहे थे। उनका कहना था कि जब ब्राह्मण समाज के लोगों पर अत्याचार हो रहा है, तब कोई नेता या संगठन उनके पक्ष में नहीं बोल रहा। लेकिन जैसे ही उन्होंने सोशल मीडिया और सभाओं में धर्म, न्याय और सच्चाई की बात की, पुलिस ने उन्हें अचानक हिरासत में ले लिया।

समर्थकों ने इस कार्रवाई को “सनातन समाज पर सीधा हमला” बताया है। सोशल मीडिया पर #FreeDeepakPandit और #StandWithSanatan जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने दीपक पंडित की तत्काल रिहाई की मांग की है। विरोध करने वालों का कहना है कि अगर धर्म और न्याय की बात करने वाले व्यक्तियों को इस तरह उठाया जाएगा, तो यह लोकतंत्र नहीं बल्कि “दमनतंत्र” कहलाएगा।

सनातन समाज से जुड़े लोगों ने चेतावनी दी है कि दीपक पंडित की आवाज को दबाने की हर कोशिश का करारा जवाब दिया जाएगा, क्योंकि अब सनातन समाज जाग चुका है और पीछे हटने वाला नहीं है।

Exit mobile version