भिलाई में गुटों के बीच हिंसक झड़प, कटर से हमला कर दो भाइयों को गंभीर रूप से घायल किया
**दुर्ग, भिलाई:** भिलाई के कैंप वन इलाके में बीती रात दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में बदमाशों ने दो भाइयों पर कटर से हमला कर दिया। इस हमले में प्रतीक वासनिक का पेट गंभीर रूप से कट गया, जिससे उसकी आंतें बाहर आ गईं। दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बीएम शाह अस्पताल रेफर कर दिया गया।
**पुलिस की त्वरित कार्रवाई:** घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी शेरू, छन्नू, राकेश और एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकालकर इलाके में शांति बहाल करने का प्रयास किया।
**पुरानी रंजिश का नतीजा:** छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि यह झगड़ा पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था। आरोपियों ने कटर से हमला किया और घटना के बाद फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
—
“