बिट्टन मार्केट से 10 नंबर मार्केट के बीच सड़क निर्माण में नियमों की उड़ाई धज्जियां

पीडब्ल्यूडी और ठेकेदार की साठगांठ से हुआ अमानक निर्माण

भोपाल। मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग  द्वारा जहां एक ओर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में करोड़ों रुपए खर्च कर सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया, वहीं मात्र 500 मीटर की दूरी पर अमानक सड़क निर्माण के जरिए विभागीय साख पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने बताया कि बिट्टन मार्केट से 10 नंबर मार्केट के बीच ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मिलीभगत से रातों-रात डामर सड़क पर कंक्रीट की परत चढ़ा दी गई, जिससे सड़क की ऊंचाई 6 से 8 इंच तक बढ़ गई है। यह निर्माण राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण  के अनुच्छेद 4.13.3 का खुला उल्लंघन है, जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि किसी भी सड़क के ओवरले कार्य से पहले पुरानी सतह की मिलिंग की जानी चाहिए ताकि सड़क की ऊंचाई न बढ़े।रहवासियों का कहना है कि इस व्हाइट टॉपिंग कार्य में जल निकासी के लिए नाली निर्माण शामिल नहीं है, जिससे आने वाले दिनों में शहरी बाढ़ और जलभराव की स्थिति बनेगी। साथ ही, बढ़ी हुई सड़क ऊंचाई से घरों के प्रवेश द्वार पर पानी भरने की पूरी आशंका है।
विशेष रूप से दुर्गादास चौराहे से ई-4 एरिया तक जलभराव की पुरानी समस्या पहले ही अनसुलझी है, अब इस कंक्रीट सड़क ने संकट और बढ़ा दिया है। वहीं, नगर निगम द्वारा करोड़ों की लागत से डाली जा रही सीवर लाइन खुदाई से ठीक पहले सड़क निर्माण शुरू करना विभागीय समन्वय की कमी और जनता के पैसों की बर्बादी को दर्शाता है। रहवासियों ने इस निर्माण को भ्रष्टाचार और नियमों की अनदेखी का उदाहरण बताते हुए संबंधित विभाग को शिकायत सौंपी है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो यह क्षेत्र यातायात अव्यवस्था और जलभराव की समस्या से जूझता रहेगा।

Exit mobile version