State

छतरपुर में थप्पड़बाज नायब तहसीलदार का वीडियो वायरल: यूरिया की जगह किसानों को मिले अधिकारियों के थप्पड़!

महिला व युवती पर बरसे थप्पड़, मंडी परिसर में यूरिया वितरण के दौरान मचा हंगामा

छतरपुर। प्रदेश में किसानों के लिए उपलब्ध कराई जा रही यूरिया खाद की किल्लत अब प्रशासनिक अराजकता का रूप लेती दिख रही है। छतरपुर नगर तहसील में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां यूरिया खाद के टोकन वितरण के दौरान किसानों को खाद की बोरी की जगह अधिकारियों के थप्पड़ नसीब हो रहे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर रहा है।

नायब तहसीलदार रितु सिंघई का थप्पड़कांड कैमरे में कैद

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह मंडी परिसर में नायब तहसीलदार रितु सिंघई किसानों को यूरिया के टोकन बांट रही थीं। इसी दौरान कई महिलाएं भी टोकन लेने पहुंचीं। भीड़ बढ़ने और अव्यवस्था के बीच नायब तहसीलदार महिलाओं से उलझ गईं और देखते ही देखते उन्होंने अचानक एक महिला को पकड़कर थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद एक युवती को भी लगातार दो से तीन थप्पड़ मारते हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है। इस पूरे घटनाक्रम ने किसानों और वहां मौजूद लोगों को स्तब्ध कर दिया। सवाल उठ रहे हैं कि जब किसान कठिन परिस्थितियों में घंटों लाइन लगाकर यूरिया की एक बोरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तब अधिकारियों का यह व्यवहार कितना उचित है?

किसानों में आक्रोश, यूरिया न मिले तो चलेगा, थप्पड़ क्यों?

स्थानीय किसानों का कहना है कि यूरिया भले ही रिसीव न हो, लेकिन प्रशासन के थप्पड़ रोज रिसीव करने पड़ रहे हैं। यह तो किसानों का अपमान है। वीडियो सामने आने के बाद जिलेभर में इस घटना की निंदा हो रही है और प्रशासन पर कार्रवाई की मांग उठने लगी है।

जांच और कार्रवाई की मांग तेज

किसान संगठनों ने जिलाधिकारी से नायब तहसीलदार के खिलाफ तत्काल निलंबन और निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही, यह भी सवाल खड़े हुए हैं कि क्या सरकारी मशीनरी किसानों की समस्याओं को हल करने आई है या उन्हें अपमानित करने?

Related Articles