वीडियो वायरल : नरसिंहपुर के बरमान रेत घाट पर IAS अफसर की अभद्र भाषा और मारपीट का आरोप, बुजुर्ग पुजारी से शौचालय की बात पर विवाद

नरसिंहपुर । मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के बरमान रेत घाट से एक गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां जिला पंचायत सीईओ एवं IAS अधिकारी गजेंद्र नागेश पर एक युवक से मारपीट और बुजुर्ग पुजारी से अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप लगे हैं। घटना का वीडियो और बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासनिक आचरण और जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही पर सवाल खड़े हो गए हैं।
बरमान रेत घाट नरसिंहपुर में उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब स्थानीय पुजारी कैलाश चंद्र मिश्रा ने मौके पर शौचालय की व्यवस्था न होने की बात कही। पुजारी का कहना था कि “साहेब, शौचालय नहीं है इसलिए लोग यहीं खुले में पेशाब कर देते हैं।” इस बात पर कथित रूप से IAS अधिकारी गजेंद्र नागेश भड़क गए और उन्होंने न केवल अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, बल्कि एक युवक को थप्पड़ भी मारे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, IAS अधिकारी ने बुजुर्ग पुजारी से कहा—“तुम्हें रेत में गड़वा दूंगा, जितना ऊपर दिख रहे हो उतना ही अंदर करवा दूंगा।” यह भाषा न सिर्फ एक वरिष्ठ अधिकारी की गरिमा के विपरीत बताई जा रही है, बल्कि एक बुजुर्ग नागरिक के सम्मान को भी ठेस पहुंचाने वाली मानी जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक निरीक्षण के दौरान यदि नागरिक मूलभूत सुविधाओं जैसे शौचालय की कमी की बात रखते हैं, तो उनका समाधान करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है, न कि धमकी और मारपीट करना। घटना के बाद क्षेत्र में रोष का माहौल है और लोग IAS अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

प्रशासनिक आचरण पर सवाल:
इस पूरे मामले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या अब प्रशासनिक अधिकारी भी गुंडा-मवाली जैसी भाषा का उपयोग करने लगे हैं? जनता का कहना है कि ऐसे अधिकारियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि प्रशासन में विश्वास बना रहे।

Exit mobile version