State

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 2,12,000 रुपये का मशरूका बरामद

भोपाल। पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर भोपाल पुलिस द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों और वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हनुमानगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर एक तीन पहिया ई-रिक्शा और एक स्कूटी सहित कुल 2.12 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया है।

पुलिस को 12 अक्टूबर 2025 को सूचना मिली कि सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में चोरी का ई-रिक्शा खड़ा है। तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर एक युवक को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में अपना नाम अमन पिता अब्दुल लईक खान (20 वर्ष), निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, निशातपुरा बताया। आरोपी ने नादरा बस स्टैंड क्षेत्र से एक ई-रिक्शा और एक सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी चोरी करने की बात स्वीकार की। दोनों वाहन संबंधित अपराधों के तहत धारा 303(2) BNS में दर्ज प्रकरणों के मशरूका पाए गए।

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ हनुमानगंज थाने में अपराध क्रमांक 512/25 और 513/25 दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया।

इस कार्रवाई में एसीपी राकेश सिंह बघेल, थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया, उनि. ओमप्रकाश यादव, प्रआर पुष्पेंद्र मिश्रा, प्रआर गोविंदराम, आरक्षक सलमान खान, आशीष त्यागी, ममलेश तिलावदिया और जितेंद्र राजावत की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles