
भोपाल। शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना गौतम नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नकबजनी की एक वारदात का खुलासा करते हुए शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 4 लाख 75 हजार रुपये कीमत के सोना-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।
क्या है पूरा मामला
फरियादिया सोनू यादव पति रमेश माथुर (उम्र 45 वर्ष), निवासी मकान नंबर 147, गौतम नगर कॉलोनी, भोपाल ने थाना गौतम नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादिया ट्राइबल म्यूजियम में लेखापाल के पद पर कार्यरत हैं।
उन्होंने बताया कि दिनांक 28 दिसंबर 2025 को उनके पति रमेश माथुर जयपुर गए हुए थे और वह अपनी बेटी के साथ मायके चली गई थीं। इसी दौरान रात के समय किसी अज्ञात चोर ने खिड़की के रास्ते घर में प्रवेश कर गोदरेज अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। रिपोर्ट पर थाना गौतम नगर में अपराध क्रमांक 03/26, धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गठित हुई विशेष टीम
पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री अभिनव चोकसे, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती शालिनी दीक्षित एवं सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज संभाग श्री राकेश बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई।टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
ह्यूमन इंटेलिजेंस से आरोपी तक पहुंची पुलिस
ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने सुनील पंथी पिता फत्तूलाल पंथी (उम्र 42 वर्ष), निवासी हरिजन बस्ती, टीला जमालपुरा, भोपाल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसने अपनी पत्नी रानी पंथी की मदद से चोरी किए गए जेवरात को बेचने का प्रयास किया था।
बरामद सामग्री
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने निम्न जेवरात विधिवत जप्त किए—
02 जोड़ी सोने के कड़े
01 सोने का मंगलसूत्र
01 जोड़ी कान के टॉप्स
02 सोने की हाई
01 ओम डिजाइन का सोने का लॉकेट
02 सोने के लॉकेट
01 जोड़ी सोने की बालियां
02 सोने की चेन
38 नग चांदी की बिछिया
03 चांदी की हाई
02 चांदी की अंगूठियां
07 जोड़ी चांदी की पायल
03 चांदी के सिक्के
इसके अलावा घटना में प्रयुक्त खिड़की काटने का औजार (आरी) भी जप्त किया गया। जप्त किए गए जेवरातों की अनुमानित कीमत करीब 4 लाख 75 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में—
उनि भगवान सिंह वर्मा, उनि अरविंद जाट, सउनि जुबेर अहमद, प्रधान आरक्षक चंद्र प्रताप, राजेंद्र नैगी, देवी प्रसाद खरे, राजेंद्र पटैल, आरक्षक अनिल आर्य, अमन राठौर, शहदाब, महावीर, राकेश ठाकुर एवं राहुल राजपूत का विशेष योगदान रहा।



