भोपाल के आंचलिक विज्ञान केंद्र में योग, विज्ञान और जागरूकता का संगम: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ विविध कार्यक्रमों का आयोजन

भोपाल, । आंचलिक विज्ञान केंद्र, भोपाल ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विज्ञान और स्वास्थ्य के संयोजन को दर्शाते हुए एक विशेष कार्यक्रम श्रृंखला का आयोजन किया। केंद्र ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और आम नागरिकों को योग के लाभों से अवगत कराने के उद्देश्य से योग सत्र, प्रश्नोत्तरी, फिल्म प्रदर्शन और लाइव प्रसारण जैसे कई नवाचारों को सम्मिलित किया।
प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण
कार्यक्रम की शुरुआत विशाखापत्तनम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के संबोधन और योग अभ्यास सत्र के सीधा प्रसारण से हुई। उपस्थित जनों ने ध्यानपूर्वक प्रधानमंत्री की बातें सुनीं और उनके साथ योगाभ्यास में भाग लिया।
ऑनलाइन योग सत्र और स्थानीय सहभागिता
इसके पश्चात ‘द आर्ट ऑफ लिविंग’ और नेहरू विज्ञान केंद्र, मुंबई के सहयोग से एक ऑनलाइन योग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें आंचलिक विज्ञान केंद्र, भोपाल के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।
विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए विशेष योग सत्र
केंद्र परिसर में योग विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में ऑफलाइन योग सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
योग पर फिल्म और चित्रात्मक प्रश्नोत्तरी
कार्यक्रम का एक आकर्षण था योग पर आधारित प्रेरणादायक फिल्म का प्रदर्शन, जिसे प्रतिभागियों ने सराहा। इसके अतिरिक्त, एक चित्रात्मक योग प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
130 से अधिक प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी
इन समस्त गतिविधियों में कुल 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिससे यह कार्यक्रम ज्ञान, स्वास्थ्य और सहभागिता का आदर्श उदाहरण बन गया।





