मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयुष्मान योजना सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं

15 हजार आयुष्मान कार्ड का हुआ निर्माण, विशेष शिविरों में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाएं
भोपाल। मध्य प्रदेश में 11 जनवरी से प्रारंभ हुए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के प्रकरणों की स्वीकृति, आयु का चिकित्सकीय सत्यापन जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। अब तक इस अभियान के तहत 15 हजार आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं, और जनकल्याण शिविरों में लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।
यह अभियान 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भारत सरकार और राज्य सरकार की हितग्राही योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना है। अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लाभ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आयोजित विशेष शिविरों के माध्यम से वंचित हितग्राहियों को दिया जा रहा है।
अभियान के अंतर्गत 70 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर लगाए गए हैं। इसके अलावा, जिन वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल है, उनके कार्ड मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता उनके घर जाकर बना रहे हैं।
भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि इस अभियान में चार प्रमुख योजनाओं को शामिल किया गया है। इन योजनाओं में 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड, भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आयु का चिकित्सकीय सत्यापन और मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के प्रकरणों की स्वीकृति शामिल है।
अभियान में स्वास्थ्य परीक्षण, आभा आईडी बनाने और स्वस्थ जीवनशैली के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।