वापी-दानापुर-वलसाड साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल से होगी शुरू,

इटारसी, पिपरिया, कटनी सहित कई स्टेशनों पर ठहराव

भोपाल,।  गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ और यात्रा की मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में पश्चिम रेलवे द्वारा वापी-दानापुर-वलसाड के बीच विशेष किराए पर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसका संचालन 11-11 ट्रिप के लिए निर्धारित किया गया है। यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदनमहल, कटनी और सतना जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

गाड़ी संख्या 09063: वापी से दानापुर समर स्पेशल ट्रेन

प्रारंभ तिथि: 19 अप्रैल 2025

अंतिम यात्रा तिथि: 28 जून 2025

आवृत्ति: प्रत्येक शनिवार

वापी से प्रस्थान: रात 10:00 बजे

प्रमुख स्टेशनों पर आगमन (अगले दिन):

इटारसी – दोपहर 12:10 बजे

पिपरिया – दोपहर 1:45 बजे

नरसिंहपुर – दोपहर 3:15 बजे

मदनमहल – शाम 5:00 बजे

कटनी – शाम 6:30 बजे

सतना – रात 8:10 बजे


दानापुर आगमन: सोमवार सुबह 8:00 बजे


गाड़ी संख्या 09064: दानापुर से वलसाड समर स्पेशल ट्रेन

प्रारंभ तिथि: 21 अप्रैल 2025

अंतिम यात्रा तिथि: 30 जून 2025

आवृत्ति: प्रत्येक सोमवार

दानापुर से प्रस्थान: सुबह 11:00 बजे

प्रमुख स्टेशनों पर आगमन:

सतना – रात 9:25 बजे

कटनी – रात 11:00 बजे

मदनमहल – मध्यरात्रि 12:30 बजे

नरसिंहपुर – तड़के 2:02 बजे

पिपरिया – 3:30 बजे

इटारसी – सुबह 5:00 बजे


वलसाड आगमन: मंगलवार शाम 6:00 बजे


दोनों दिशाओं में ट्रेन के स्टॉपेज (हाल्ट):

वलसाड, नवसारी, भेस्तान, चलथान, नंदूरबार, अमलनेर, धरनगांव, पालधी, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदनमहल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी।

रेलवे की गर्मियों में विशेष पहल

भारतीय रेलवे द्वारा चल रही समर स्पेशल ट्रेनें लाखों यात्रियों को गर्मियों की छुट्टियों में किफायती और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प प्रदान कर रही हैं। विशेष किराए पर संचालित यह गाड़ियाँ उच्च मांग वाले रूट्स पर ट्रैफिक को क्लियर करने में सहायक साबित हो रही हैं।।

Exit mobile version