State

सहारनपुर विधायक के संविधान से ऊपर ‘शरिया’ बताने वाले बयान पर मचा बवाल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर सांप्रदायिक बयानबाजी ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है। सहारनपुर के पूर्व विधायक माविया अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं, सबसे पहले हम मुस्लिम हैं, उसके बाद हिंदुस्तानी हैं। कानून संविधान से ऊपर हमारा शरिया है। अगर कानून का इस्लाम से टकराव होता है तो हम इस्लाम के साथ होंगे। हम इस देश के वफादार नहीं हैं, वफादार कुत्ता होता है, हम इस मुल्क के मालिक हैं।

इस भड़काऊ बयान के बाद बंगाल और उत्तर भारत की राजनीति में भूचाल आ गया है। भाजपा ने इस बयान को देशद्रोह की संज्ञा देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है, वहीं विपक्ष ने इसे राजनीतिक ध्रुवीकरण की साजिश बताया है। सोशल मीडिया पर लोग संविधान की मर्यादा और राष्ट्रीय एकता को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे बयानों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब बंगाल सरकार और केंद्र दोनों ही धार्मिक सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। माविया अली के इस बयान ने एक बार फिर धर्म बनाम संविधान की बहस को हवा दे दी है।

Related Articles