विदिशा मेडिकल कॉलेज में हंगामा: हिजाब हटाने की बात पर परिजनों ने डॉक्टर-नर्सों पर किया हमला, चार स्वास्थ्यकर्मी घायल

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार रात एक बड़ा हंगामा हो गया, जब 65 वर्षीय सुल्ताना को गंभीर अवस्था में आपातकालीन वार्ड (Emergency Ward) में भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के दौरान मरीज से चेहरे का हिजाब (Hijab) हटाने का अनुरोध किया ताकि सही चिकित्सा परीक्षण किया जा सके, लेकिन इसी बात पर विवाद बढ़ गया।
सूत्रों के अनुसार डॉक्टर की बात से सुल्ताना के परिजन नाराज़ हो गए और उन्होंने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों व नर्सों से बहस शुरू कर दी। स्थिति कुछ ही देर में नियंत्रण से बाहर हो गई और परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा कर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान तीन नर्सें और एक डॉक्टर घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल के अंदर ही किया गया, वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुँचा और स्थिति को संभाला।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि चिकित्सकों ने मरीज के इलाज के लिए मानक चिकित्सा प्रक्रिया के तहत ही हिजाब हटाने का अनुरोध किया था। फिलहाल आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
				


