
देवरिया/नई दिल्ली । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में आयोजित दो दिवसीय कृषि मेला, स्वास्थ्य शिविर और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह आयोजन भारतीय जनसंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्व. रविंद्र किशोर शाही की 43वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के साथ किया गया।
मंत्री चौहान ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और स्व. शाही जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्व. शाही जी ने किसानों, मजदूरों और युवाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की थीं और भाजपा संगठन को गांव-गांव तक मजबूत किया।
शिवराज सिंह ने किसानों को सशक्त बनाने, कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक अपनाने और प्राकृतिक खेती के माध्यम से माटी व पर्यावरण की सुरक्षा करने की अपील की। उन्होंने किसानों के हितों के खिलाफ काम करने वालों, खराब बीज बेचने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी।
केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि कोई गरीब कच्चे घरों में नहीं रहेगा और कोई बहन गरीब नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को उनकी उपज का उचित दाम देने और नई MSP नीति लागू करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान, उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद और स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान, विद्यार्थी एवं नागरिक उपस्थित रहे।