जनपद पंचायत फंदा में स्वच्छता मिशन के तहत घर-घर कचरा संग्रहण और प्रबंधन पर जोर, पीपीपी मोड में होगा संचालन

भोपाल, । स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जनपद पंचायत फंदा में घर-घर कचरा संग्रहण और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत भोपाल इला तिवारी ने की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायतों बंगरसिया, परवलिया सड़क, कालापानी, ईटखेड़ी सड़क, फंदा कलां, खजूरी सड़क और बगरौदा में स्वच्छता कार्य पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड में किए जाएंगे। इसके लिए सार्थक संस्था को नियुक्त किया गया है, जो घर-घर कचरा संग्रहण, सोर्स लेवल सेग्रीगेशन, वाहनों के संचालन, कर संग्रहण और वैज्ञानिक निष्पादन का कार्य करेगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तिवारी ने निर्देश दिए कि सभी पंचायतें बल्क वेस्ट जनरेटर की पहचान कर उनसे टैक्स संग्रहण सुनिश्चित करें, ताकि पंचायतें आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। साथ ही, कचरे को एमआरएफ सेंटर में रीसायकलिंग कर पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप निष्पादित किया जाए।
उन्होंने कहा कि म.प्र. पंचायत राज अधिनियम 1993 और ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016/20 का सख्ती से पालन कराया जाए, तथा उल्लंघन करने वाली संस्थाओं और औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उचित कार्रवाई सुनिश्चित करे।
बैठक में जनपद सीईओ शिवानी मिश्रा, जिला समन्वयक संतोष झारिया, ब्लॉक समन्वयक आशा राय व प्रियांक भद्रा, सार्थक संस्था के प्रतिनिधि, तथा संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिव उपस्थित रहे।



