State

DAWN योजना के तहत केन्द्रीय जेल भोपाल और टेक्नोक्रेट इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

राष्ट्रीय युवा दिवस पर “नशा मुक्त भारत” का संदेश

भोपाल। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा), नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 के अवसर पर “नशा के प्रति जागरूकता एवं नशा मुक्त भारत योजना (DAWN Schemes)” के अंतर्गत विशेष विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।

यह शिविर दिनांक 12 जनवरी 2026 को केन्द्रीय जेल भोपाल एवं Technocrat Institute of Law, भोपाल में आयोजित किए गए। यह आयोजन 5 से 12 जनवरी 2026 तक चलाए गए Observation of National Youth Day – Organisation of Awareness Activities under DAWN Schemes कार्यक्रम का हिस्सा था।

नशे के दुष्प्रभाव और विधिक अधिकारों की जानकारी

शिविरों में “नशा के प्रति जागरूकता एवं नशा मुक्त भारत योजना” के तहत मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य की महत्ता, नशे से होने वाले सामाजिक व व्यक्तिगत नुकसान तथा इससे जुड़े विधिक प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके साथ ही नालसा एवं सालसा की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया, ताकि समाज के वंचित वर्गों को न्याय तक पहुँच सुनिश्चित की जा सके। केन्द्रीय जेल भोपाल में निरुद्ध बंदियों एवं विधि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क विधिक सहायता एवं अन्य कानूनी अधिकारों के संबंध में जागरूक किया गया।

न्यायाधीश सुनीत अग्रवाल ने किया मार्गदर्शन

इन विधिक जागरूकता शिविरों में श्री सुनीत अग्रवाल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल ने समाज में फैल रही नशे की बुरी लत, उसके दुष्प्रभाव, उनसे बचाव के उपाय, निःशुल्क विधिक सहायता एवं अन्य विधिक जानकारियाँ विस्तृत रूप से प्रदान कीं।

जेल परिसर में आयोजित शिविर के दौरान बंदियों की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया, वहीं टेक्नोक्रेट इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर देकर उन्हें कानूनी रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया गया।

अनेक अधिकारी और शिक्षाविद रहे उपस्थित

केन्द्रीय जेल भोपाल में आयोजित शिविर में लीगल एड डिफेंस अधिवक्ता श्री दीपेश ठाकुर, उप-अधीक्षक जेल श्री एम.एस. मरावी उपस्थित रहे। वहीं टेक्नोक्रेट इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के शिविर में विधि संकाय के एचओडी एवं शिक्षकगण ने सहभागिता की।

बस्तियों और विद्यालयों में चला जन-जागरूकता अभियान

DAWN योजना के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिविसेप्रा) के पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा 08, 09 एवं 10 जनवरी 2026 को आनंद नगर, न्यू शिवनगर, मानव विहार, दादा धाम, पटेल नगर एवं रामनगर जैसी बस्तियों में डोर-टू-डोर अभियान चलाया गया। इसके साथ ही विद्यालयों में छात्रों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए नशे की बुरी आदतों के दुष्परिणाम एवं उनसे बचाव की जानकारी दी गई।

यह अभियान युवाओं और समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हुआ, जिसने “स्वस्थ युवा – सशक्त भारत” का संदेश दिया।

Related Articles