State

मूंग खरीदी पर उमंग सिंघार का बड़ा बयान: किसानों की एकजुटता के आगे सरकार को झुकना पड़ा

भोपाल ।  प्रदेश में मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर चल रहे लंबे संघर्ष के बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार की घोषणा को किसानों की ऐतिहासिक जीत करार दिया है। उन्होंने कहा कि “आख़िरकार किसानों की एकजुटता और हमारे निरंतर संघर्ष के आगे सरकार को झुकना पड़ा है।”

‘ज़हर’ कहने वालों को खरीदना पड़ा वही मूंग

उमंग सिंघार ने अपने तीखे बयान में सरकार और प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अधिकारी मूंग की फसल को ‘ज़हर’ बता रहे थे, वे आज उसी की खरीदी के आदेश देने को मजबूर हुए हैं। यह दर्शाता है कि सरकार शुरू से ही मूंग की खरीदी नहीं करना चाहती थी।

किसानों के संघर्ष की जीत

कांग्रेस नेता ने कहा कि किसानों की एकता और आंदोलन ने अंततः सरकार को झकझोर कर नींद से जगाया। “हमने हर मंच से सरकार को किसानों की पीड़ा सुनाने की कोशिश की। कई बार विरोध किया, ज्ञापन सौंपे, सदन में आवाज़ उठाई और आखिरकार किसानों के संकल्प ने सरकार को निर्णय बदलने पर मजबूर कर दिया।”

मुख्यमंत्री मोहन यादव को धन्यवाद

उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि, “मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी का आभार, जिन्होंने अंततः किसानों की पीड़ा को समझा और सरकार को पहली बार पीड़ितों के साथ खड़ा होते देखा गया।”

यह जीत हर किसान की है

नेता प्रतिपक्ष ने इसे किसानों की सामूहिक जीत बताते हुए कहा कि यह सिर्फ मूंग की फसल की नहीं, बल्कि प्रदेश के हर मेहनतकश किसान की जीत है। यह संघर्ष यह बताता है कि जब किसान एकजुट होता है, तो कोई भी सरकार उसके हक को अनदेखा नहीं कर सकती।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में मूंग उपज की समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर किसान लंबे समय से आंदोलनरत थे। कई जिलों में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किए और मूंग की फसल खराब होने के कारण आत्महत्या की घटनाएं भी सामने आई थीं। सरकार ने पहले खरीदी से इनकार किया था, लेकिन विपक्ष के दबाव, किसानों के आंदोलन और लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के बाद अब खरीदी के आदेश जारी किए गए हैं।

Related Articles