State

महिला स्वच्छता और सेवा की मिसाल बनी उमंग नारी शक्ति संगठन

जरूरतमंद महिलाओं-बच्चियों को किया जागरूक, वितरित किए सेनेटरी पैड, वस्त्र और खाद्य सामग्री

भोपाल। समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रिय उमंग नारी शक्ति संगठन ने शुक्रवार को भोपाल के कोलार क्षेत्र स्थित सनखेड़ी बस्ती में महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता पर केंद्रित एक प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया। इस आयोजन में संस्था की टीम ने जरूरतमंद महिलाओं और बच्चियों को महावारी (मासिक धर्म) के समय स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया और सेनेटरी पैड, वस्त्र तथा खाद्य सामग्री वितरित की। कार्यक्रम के दौरान संस्था की संस्थापक एवं अध्यक्ष उर्मिला शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्ग तक पहुंचकर उन्हें स्वच्छता, शिक्षा और स्वास्थ्य के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। हम चाहते हैं कि हर महिला आत्मसम्मान के साथ स्वस्थ और सशक्त जीवन जिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान न केवल स्वच्छता की आदतें विकसित करते हैं, बल्कि महिलाओं में आत्मविश्वास और जागरूकता भी बढ़ाते हैं।

टीम के सदस्यों ने महिलाओं को महावारी के दौरान स्वच्छ साधनों का प्रयोग, संक्रमण से बचाव के तरीके, और सेनेटरी पैड को सुरक्षित तरीके से नष्ट करने की विधि भी समझाई। संस्था की ओर से बस्ती के जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र और खाद्य सामग्री प्रदान की गई, वहीं बच्चों को स्वच्छता, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया। उन्हें स्टेशनरी सामग्री भी वितरित की गई ताकि पढ़ाई के प्रति उनका उत्साह बढ़े।

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य  कुनाल वशिष्ठ, अजय शर्मा, ज्योति मिश्रा, श्वेता शर्मा, ममता डिगरा, मैत्री शर्मा, डोला चटर्जी, शर्मिला शर्मा, पूजा प्यासी, विधी पांडे और खुशी मिश्रा उपस्थित रहे और सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाई। महिलाओं और बच्चियों ने संस्था के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस तरह की पहलें समाज में जागरूकता बढ़ाने और जीवन स्तर सुधारने में मील का पत्थर साबित होती हैं। कार्यक्रम के अंत में उमंग नारी शक्ति संगठन ने घोषणा की कि आगामी समय में वह भोपाल के अन्य बस्तियों और ग्रामीण इलाकों में भी महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाएगा, ताकि हर महिला अपने स्वास्थ्य, स्वाभिमान और सम्मान की रक्षा के प्रति सजग हो सके।

Related Articles