Bhopal । ऋषिकेश में आयोजित UKUSCON 2025 यूरोलॉजी सम्मेलन में एम्स भोपाल (AIIMS Bhopal) ने अपनी अकादमिक श्रेष्ठता और चिकित्सा शोध की उत्कृष्ट परंपरा को फिर एक बार राष्ट्रीय मंच पर सिद्ध किया। उत्तराखंड यूरोलॉजी एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में एम्स भोपाल के संकाय सदस्यों और रेजिडेंट्स ने महत्वपूर्ण सहभागिता की और यूरोलॉजी क्षेत्र में हो रहे नवाचारों पर अपने शोध प्रस्तुत किए।
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व में संस्थान में ज्ञान-विनिमय और शोध-प्रेरित शिक्षा का वातावरण सतत प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए, यूरोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. केतन मेहरा ने सम्मेलन में “शॉकवेव्स इन इरेक्टाइल डिस्फंक्शन” विषय पर अत्यंत प्रभावशाली वैज्ञानिक प्रस्तुति दी। इस विषय में उन्होंने पुरुष स्वास्थ्य से जुड़ी नई उपचारात्मक तकनीकों पर प्रकाश डाला, जो वर्तमान में यूरोलॉजी में एक प्रमुख नवाचार मानी जा रही हैं।
डॉ. मेहरा को कई वैज्ञानिक सत्रों की अध्यक्षता और संचालन के लिए भी आमंत्रित किया गया, जहां उन्होंने यूरोलॉजिकल समस्याओं के नवीनतम समाधानों पर गहन चर्चा की। वहीं, डॉ. कुमार मधवन (एसोसिएट प्रोफेसर, यूरोलॉजी विभाग) ने सम्मेलन के दौरान यूरोलॉजिकल सोनोग्राफी पर आधारित लाइव ट्रेनिंग सत्र में भाग लिया। इस सत्र में उन्होंने देशभर से आए रेजिडेंट डॉक्टरों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया और सोनोग्राफी के क्लिनिकल उपयोगों को विस्तार से समझाया।
एम्स भोपाल के रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने भी वृहद रूप में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उन्होंने वृषण कैंसर, युवतियों में दुर्लभ यूरोलॉजिकल ट्रॉमा और बाल यूरोलॉजी के जटिल मामलों पर अपने मौलिक शोधपत्र प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों को विशेषज्ञों द्वारा खूब सराहा गया और इन्हें सम्मेलन की शैक्षणिक विविधता को समृद्ध करने वाला बताया गया।
प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “UKUSCON 2025 जैसे मंच हमारे चिकित्सकों और विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रस्तुतियों के लिए प्रोत्साहित करते हैं। डॉ. केतन मेहरा, डॉ. कुमार मधवन और हमारे रेजिडेंट्स ने एम्स भोपाल की अकादमिक पहचान को मजबूती दी है। मैं उन्हें इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।”
एम्स भोपाल की इस सहभागिता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि संस्थान न केवल चिकित्सा सेवा में अग्रणी है, बल्कि अकादमिक और अनुसंधान क्षेत्र में भी राष्ट्रीय मानकों को पुनः परिभाषित कर रहा है।
UKUSCON 2025: एम्स भोपाल ने यूरोलॉजी सम्मेलन में दिखाया उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन, डॉ. केतन मेहरा और डॉ. कुमार मधवन रहे मुख्य आकर्षण
