State

इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप से उज्जैन का युवक बना किडनैपिंग का शिकार, 50 लाख की फिरौती की मांग, कार पलटने से बची जान

जबलपुर/उज्जैन। सोशल मीडिया पर दोस्ती कभी-कभी खतरनाक जाल साबित हो सकती है। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन से सामने आया है, जहां एक प्रॉपर्टी डीलर युवक की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए जबलपुर की युवती से हुई। यह दोस्ती धीरे-धीरे वीडियो कॉल और बातचीत तक पहुँची और फिर मुलाकात तय हुई। लेकिन मुलाकात एक साजिश में बदल गई और युवक को किडनैप कर लिया गया।

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती बनी जाल

उज्जैन के प्रॉपर्टी डीलर राहुल राठौर की दोस्ती इंस्टाग्राम पर जबलपुर की युवती आयुषी से हुई थी। दोनों घंटों वीडियो कॉल पर बातें करने लगे। इस दौरान युवती को पता चला कि राहुल करोड़पति परिवार से ताल्लुक रखता है। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ किडनैपिंग की योजना बनाई।

मुलाकात के बहाने किडनैप

राहुल जब जबलपुर पहुँचा तो आयुषी ने उसे मिलने बुलाया। जैसे ही वह पहुँचा, वहाँ पहले से मौजूद तीन युवतियों और कुछ युवकों ने उसे गाड़ी सहित किडनैप कर लिया। परिवार से पहले 50 लाख की फिरौती मांगी गई, बाद में सौदा 15 लाख रुपए में तय हुआ।

कार पलटने से बची जान

फिरौती की बातचीत चल ही रही थी कि अपहरणकर्ताओं की कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। इसी दौरान राहुल के परिजन भी मौके पर पहुँच गए। हंगामे के बीच पुलिस सक्रिय हुई और किडनैपरों को पकड़ लिया गया।

पुलिस की कार्रवाई

इस मामले में मुख्य आरोपित युवती आयुषी सहित उसकी तीन सहेलियाँ और दो युवक – संजय गुज्जर और फूल सिंह गुज्जर पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ अपहरण और फिरौती के गंभीर मामले दर्ज किए हैं।

Related Articles