
भोपाल। जीआरपी रानी कमलापति ने रनिंग ट्रेनों में चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी एसी कोचों में रिजर्वेशन कर यात्रा के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। दोनों आरोपी दिल्ली से भोपाल और इटारसी की ट्रेनों में सक्रिय थे।
गिरफ्तारी का घटनाक्रम:
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया है।
बरामद सामान:
पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 5,25,000 रुपये का चोरी का माल बरामद किया।
1. अपराध क्रमांक 296/24 (धारा 305 सी):
सोने की चेन (वजनी 18 ग्राम) – ₹95,000
2. अपराध क्रमांक 364/24 (धारा 305 सी):
सोने का मंगलसूत्र पेंडेंट (17 ग्राम) – ₹1,60,000
पेंडेंट (5 ग्राम) – ₹60,000
कान के सुई-धागे (6 ग्राम) – ₹50,000
कुल – ₹2,70,000
3. अपराध क्रमांक 311/24 (धारा 305 सी):
सोने की चेन (5 ग्राम) – ₹40,000
नकद ₹5,000
कुल – ₹45,000
4. अपराध क्रमांक 291/24 (धारा 303 (2)):
सोने का पेंडेंट (10 ग्राम) – ₹85,000
सोने की अंगूठी (2.5 ग्राम) – ₹20,000
पायल (70 ग्राम) – नकद ₹10,000
कुल – ₹1,15,000
तरीका-ए-वारदात:
आरोपी रनिंग ट्रेनों में सोते हुए यात्रियों का सामान और मोबाइल चोरी करते थे।
गिरफ्तार आरोपी:
1. राहुल कुमार जाटव (उम्र 40 साल):
निवासी राजौरी गार्डन, दक्षिण दिल्ली।
2. मोहम्मद शानू (उम्र 39 साल):
निवासी राजौरी गार्डन, दक्षिण दिल्ली।
पुलिस की कार्रवाई:
रेलवे पुलिस अधीक्षक भोपाल राहुल कुमार लोढ़ा और उप पुलिस अधीक्षक बिट्टू शर्मा के मार्गदर्शन में जीआरपी रानी कमलापति के थाना प्रभारी महेंद्र सिंह सोमवंशी ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान आरोपियों को पकड़ा गया और उनके दिल्ली स्थित घरों से चोरी का सामान बरामद किया गया।
सराहनीय योगदान:
इस सफल कार्रवाई में एसआई एम.एस. सोमवंशी, एसआई राम दयाल टेकाम, केदार शिवहरे, आरक्षक संतोष शुक्ला, प्रशांत, पवन कुमार, राहुल यादव और अनुज तोमर की विशेष भूमिका रही।





