मोबाइल झपटमारी करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, त्वरित कार्रवाई पर रातीबड़ पुलिस टीम पुरस्कृत

भोपाल। शहर में बढ़ती मोबाइल झपटमारी और अन्य गंभीर आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए भोपाल पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में थाना रातीबड़ पुलिस ने त्वरित और सुनियोजित कार्रवाई करते हुए मोबाइल झपटमारी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस सराहनीय कार्यवाही पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत भी किया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हुई कार्रवाई

पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा शहर में झपटमारी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने और अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त अखिल पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 रश्मि अग्रवाल दुबे तथा सहायक पुलिस आयुक्त टीटी नगर अंकिता खातरकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रातीबड़ उप निरीक्षक रास बिहारी शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

ऐसे हुई मोबाइल झपटमारी की वारदात

दिनांक 06 जनवरी 2026 को रातीबड़ निवासी फरियादिया ने थाना उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी सहेली के साथ काम से पैदल घर लौट रही थी। रात करीब 08 बजे, राजौरिया होटल के आगे एक अज्ञात युवक पीछे से दौड़ता हुआ आया, उसे धक्का दिया और हाथ से मोबाइल फोन झपटकर भाग गया। कुछ दूरी पर उसका साथी काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था, जिस पर बैठकर दोनों आरोपी बिलकिसगंज की ओर फरार हो गए। झपटा गया मोबाइल रियलमी 11X 5G (हल्का नीला रंग) था, जिसमें जियो और बीएसएनएल की सिम लगी हुई थीं। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्यों से खुला राज

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल तीन अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने सीहोर की ओर जाने वाले मार्गों और चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का सूक्ष्म अवलोकन किया। साथ ही तकनीकी संसाधनों और मुखबिर तंत्र की मदद से संदिग्ध वाहन और आरोपियों की पहचान की गई। सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सीहोर रोड, बिलकिसगंज स्थित एक ढाबे से दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया।

पूछताछ में किया जुर्म कबूल

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पहले टालमटोल की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने मोबाइल झपटमारी की वारदात को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और झपटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

1. गणेश जाट, उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम डावरी, थाना ईछावर, जिला सीहोर (हाल निवासी निशातपुरा, भोपाल)


2. रोहित जाट, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम देहरिया मुकारी, थाना बिलकिसगंज, जिला सीहोर

इन पुलिसकर्मियों की रही सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रास बिहारी शर्मा, उनि ओपी रघुवंशी, गौरव पांडेय, रमेश सिंह, प्रधान आरक्षक मुकेश भारती, सत्येंद्र भदौरिया, कमलेश वर्मा, आरक्षक अभिषेक वर्मा, नितेश शर्मा, रामवरण, अनुराग, सचेन्द्र सहित तकनीकी टीम से पुष्पेंद्र भदौरिया, कपिल वर्मा तथा थाना बिलकिसगंज के सुनील वर्मा और तेजपाल वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version