ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपये ठगने वाली दो युवतियां गिरफ्तार, महिला थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

भोपाल में महिला थाना पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के जरिए 15 लाख रुपये ठगने वाली दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 6 नवंबर 2024 को दर्ज शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें फरियादिया ने अपने पति के ब्लैकमेल होने और गंभीर आर्थिक संकट का हवाला दिया था।

क्या है मामला?

फरियादिया, जो शीतल धाम मिसरोद की निवासी हैं, ने पुलिस को बताया कि उनके पति को सौम्या उर्फ रश्मि और मोनिका उर्फ रश्मि साहू नाम की युवतियां ब्लैकमेल कर रही थीं। युवतियों ने उनके पति के कुछ निजी फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें व्हाट्सएप पर वायरल करने की धमकी दी। इस ब्लैकमेलिंग के चलते उनके पति अब तक 13-15 लाख रुपये दे चुके थे। जब आर्थिक स्थिति खराब होने लगी, तो फरियादिया ने पति से सवाल किया, जिसके बाद पूरी सच्चाई सामने आई।

फरियादिया ने सौम्या से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद महिला थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव के निर्देश पर महिला थाना प्रभारी अंजना दुबे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

गिरफ्तारी:

पुलिस ने सौम्या उर्फ रश्मि को वसुंधरा अपार्टमेंट, सुरेंद्र नगर भोपाल से गिरफ्तार किया।

उसके पास से एक वन प्लस मोबाइल फोन और 2,40,000 रुपये बरामद किए गए।

देर रात मोनिका उर्फ रश्मि ने महिला थाने में आकर आत्मसमर्पण किया।



दोनों युवतियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस सफलता में महिला थाना प्रभारी अंजना दुबे, उपनिरीक्षक महेश गौतम, सहायक उप निरीक्षक राम कुशल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक खुशबू चंदेल, आरक्षक रीना अहिरवार, रितु ठाकुर और प्रमोद सोनी की अहम भूमिका रही।

Exit mobile version