
भोपाल। निरोगी काया अभियान के तहत मंत्रालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 24 और 25 मार्च को विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग के साथ-साथ निशुल्क पैथोलॉजी जांच और आयुष्मान व आभा आईडी बनाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
इन जांचों की मिलेगी सुविधा:
लीवर की जांच
ब्लड प्रेशर और डायबिटीज टेस्ट
स्तन कैंसर, मुंह के कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग
विशेष बात: मंत्रालय के सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी भी इस शिविर में स्वास्थ्य सेवाएं ले सकेंगे।
अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोगों की हो चुकी स्क्रीनिंग
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि इस अभियान में अब तक 1.5 लाख से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है। जिसमें 12,000 से अधिक लोग हाइपरटेंशन के मरीज पाए गए। 13,000 से अधिक लोग डायबिटीज से ग्रसित मिले। 11,000 से अधिक लोगों में लीवर संबंधी समस्याओं के लक्षण दिखे।
इन केंद्रों पर भी हो रही स्क्रीनिंग:
आयुष्मान आरोग्य मंदिर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक और सिविल अस्पताल
जिला अस्पताल और सिविल डिस्पेंसरी
असंचारी रोग घातक हो सकते हैं, इसलिए नियमित जांच बेहद जरूरी है!