8 व 11 नवम्बर को चलेगी ट्रेन, सभी श्रेणियों में बर्थों की पर्याप्त उपलब्धता
भोपाल। बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुए पश्चिम-मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति–दानापुर–रानी कमलापति द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की दो अतिरिक्त ट्रिप चलाई जा रही हैं। यह ट्रेन रानी कमलापति से 8 और 11 नवम्बर को तथा दानापुर से 9 और 12 नवम्बर को संचालित होगी। रेल प्रशासन के अनुसार यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी श्रेणियों में पर्याप्त संख्या में आरक्षित बर्थें उपलब्ध हैं।
ट्रेन संचालन विवरण —
गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति–दानापुर स्पेशल हर शनिवार और मंगलवार को दोपहर 2:25 बजे रानी कमलापति से रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 01668 दानापुर–रानी कमलापति स्पेशल हर रविवार और बुधवार को सुबह 11:00 बजे दानापुर से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8:55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
रानी कमलापति–दानापुर स्पेशल ट्रेन की दो अतिरिक्त ट्रिप, यात्रियों के लिए राहत
