सच्चा हिंदू वही जो समानता और एकता का पालन करे : स्वामी वैराग्यानंद

भोपाल। पंचायती श्रीनिरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने कहा कि दलित भाइयों से भेदभाव करने वाले सच्चे हिंदू नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि आज समाज में फैली जातिगत कुरीतियाँ बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों के विपरीत हैं, जिन्होंने हर व्यक्ति को समानता और सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार दिया था। स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने कहा कि जिन लोगों को समाज ‘दलित’ कहता है, वे हमारे अपने भाई हैं, और जो उनके साथ भेदभाव करता है, वह देश का दुश्मन है। उन्होंने कहा कि सच्चा हिंदू वही है जो सबको साथ लेकर चले और हिंदुत्व का वास्तविक संदेश फैलाए। महामंडलेश्वर ने संत रविदास, वाल्मीकि, परशुराम, महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों के आदर्शों का सम्मान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जातिगत विभाजन राष्ट्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है, इसलिए सभी को एकता, भाईचारा और संविधान के आदर्शों को जीवन में अपनाना चाहिए।

Exit mobile version