पैसै की डिमांड और रेप की शिकायत की धमकियो से परेशान प्रैमी ने की थी महिला की हत्या

भोपाल । राजधानी के गौतम नगर थाना इलाके में स्थित गैस राहत अस्पताल परिसर के भीतर से बीते दिनो मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने उसके प्रैमी के खिलाफ हत्या का मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। शव की पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला सकी गला घोटंने के कारण मौत हुई थी। इसके आधार पर आगे की जॉच करते हुए पुलिस आरोपी तक जा पहुंची। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीआईजी बंगला चौराहा के पास रहने वाला राजेश यादव कारपेंटरी का काम करता है। उसकी पत्नि 35 वर्षीय आशा यादव घरेलू काम करती थी। आशा का शव 16 जून की देर शाम हॉस्पिटल परिसर में पड़ा मिला था। बीते दिनो शव की पीएम रिपोर्ट मिलने पर पता चला कि आशा के साथ मारपीट करते हुए उसका गला घोंटा गया था, इन्हीं चोटो के कारण उसकी मौत हुई है। आगे की जॉच में सामने आया की मृतका की आरोपी राजेश विश्वकर्मा नामक व्यक्ति से काफी नजदीकियां थी, और घटना वाले दिन भी वह राजेश के घर गई थी। जहॉ उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। पुलिस ने संदेह के आधार पर राजेश विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पुछताछ की। उसने खुलासा किया की वह आशा के पति के साथ ही काम करता है। इसी कारण वह उसके घर जाता रहता था। नजदीकियां बढ़ने पर उसके महिला से अवैध संबंध हो गये थे। आरोपी ने आगे बताया कि बीते काफी समय से आशा उससे पैसे की मांग करने लगी थी। बाद में आशा रकम न देने पर उसे ब्लैकमेल करते हुए उसके खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देती थी। पुलिस का कहना है कि महिला के पैसै मांगने और रेप कामामला दर्ज कराने की धमकियो से तंग आकर राजेश विश्वकर्मा ने आशा के साथ मारपीट करते हुए उसका गला दबाया दिया था। बाद में वह ही उसे इलाज के लिये अस्प्ताल लेकर पहुंचा था, जहॉ उसकी मौत हो गई। मर्ग जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला कायम कर लिया है।

Exit mobile version