एम्स भोपाल में “ऑक्सीजन मैनेजमेंट इन हॉस्पिटल्स” पर ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

चार राज्यों के स्वास्थ्यकर्मियों को मिला मेडिकल ऑक्सीजन प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण

भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल में ऑक्सीजन मैनेजमेंट इन हॉस्पिटल्स विषय पर ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (ToT) कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में एम्स नई दिल्ली के सहयोग से तथा एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन और मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम (MGPS) के प्रभावी प्रबंधन हेतु डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों की तकनीकी क्षमता को सुदृढ़ करना था। एम्स भोपाल को इस क्षेत्रीय कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

एम्स नई दिल्ली के विशेषज्ञ प्रो. (डॉ.) निरुपम मदान, डॉ. विजयदीप सिद्धार्थ और डॉ. हिमांशु शर्मा  ने प्रशिक्षण सत्रों का संचालन किया तथा ऑक्सीजन आपूर्ति श्रृंखला, सुरक्षा मानकों और आपातकालीन प्रबंधन के व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन एम्स भोपाल के एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर विभाग के सहयोग से किया गया, जिसमें इंटरएक्टिव चर्चा, प्रेजेंटेशन और मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम (MGPS) निरीक्षण भी शामिल था।

इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) विकास गुप्ता, डॉ. मयंक दीक्षित, डॉ. वैशाली वैंडेसकर, और डॉ. सौरभ सैगल सहित वरिष्ठ संकाय सदस्य उपस्थित रहे। संवादात्मक सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों ने ऑक्सीजन मैनेजमेंट, सुरक्षा उपायों, और आपातकालीन तैयारी के व्यावहारिक पहलुओं पर गहन ज्ञान प्राप्त किया।

यह कार्यक्रम अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति की विश्वसनीयता और जीवन रक्षक सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में एम्स भोपाल का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Exit mobile version