टूर-डी सतपुड़ा: सतपुड़ा की मनोरम वादियों में शुरू हुआ सायकिल सफारी का रोमांच

भोपाल : मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा सायकिल सफारी के सहयोग से आयोजित हो रहे टूर-डी सतपुड़ा 2024 की शुरुआत शुक्रवार को छिंदवाड़ा से हो गई है। देश-विदेश के 16 सायक्लिस्ट सतपुड़ा की मनोरम वादियों में सायकिल से रोमांचक सफर पर निकले। 07 जुलाई तक छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम जिले में 200 किलोमीटर की सायकिलिंग करेंगे। पहले दिन 62 किमी सायकिलिंग की, जिसमें होटल देव इंटरनेशनल छिंदवाड़ा से पलटवारा होते हुए छिंदी पहुंचे, फिर पातालकोट केंप पर पहले दिन का सफर थमा। अब शनिवार को लेट्स केम्प पातालकोट से करेयाम होते हुए चिमटीपुर से वापसी केंप तक का 54किमी का सफर तय करेंगे।

Exit mobile version