State

भोपाल में अवैध गैस रिफलिंग का भंडाफोड़, टीलाजमालपुरा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

भोपाल, । भोपाल के टीलाजमालपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध गैस रिफलिंग के एक सक्रिय अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी, नाजिम पिता नईम (उम्र 36 वर्ष), वसुंधरा कॉलोनी स्थित हरि मजार के पास अवैध रूप से एक Alto कार में घरेलू गैस सिलेंडर से रिफलिंग करता पाया गया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तीन इंडेन कंपनी के गैस सिलेंडर, रिफलिंग पंप और एक Alto कार जब्त की है, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹80,000 आंकी गई है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई, पुलिस टीम ने मौके पर की दबिश

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, 28 मई 2025 को टीला थाना पुलिस को एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वसुंधरा कॉलोनी में एक व्यक्ति घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रूप से कार में रिफलिंग कर रहा है।
टीम ने हरि मजार के पास बताए गए स्थान पर तत्काल दबिश दी, जहाँ आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ लिया गया।

गैस रिफलिंग सामग्री और वाहन जब्त, आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से निम्न सामग्री विधिवत रूप से जब्त की:

तीन घरेलू एलपीजी सिलेंडर (इंडेन कंपनी)

एक Alto कार

एक गैस रिफलिंग पंप


इन सभी सामग्रियों की कुल कीमत लगभग ₹80,000 आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत एफआईआर क्रमांक 132/25 दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नाजिम पूर्व में भी वर्ष 2022 में अपने भाई के साथ अवैध गैस रिफलिंग के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड – कई मामलों में संलिप्त

क्रमांक अपराध क्रमांक धारा थाना

1 139/19 294, 323, 325, 341, 427, 506, 34 भादवि टीलाजमालपुरा
2 21/22 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम टीलाजमालपुरा
3 49/25 296, 351(3), 3(5) वरिष्ठ नागरिक अधिनियम टीलाजमालपुरा
4 132/25 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम टीलाजमालपुरा
5 66/25 126, 135(3) बीएनएसएस टीलाजमालपुरा

पुलिस टीम की सतर्कता से मिली सफलता

इस कार्रवाई में थाना टीला प्रभारी निरीक्षक डी.पी. सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
टीम में शामिल अधिकारी:

उप निरीक्षक गोपाल सिंह

प्रधान आरक्षक: जगत, अजीत, वीरेन्द्र

आरक्षक: आसिफ, विजय, संतोष, विशाल, अरविंद


इन सभी ने त्वरित और साहसिक कार्रवाई कर एक संभावित दुर्घटना और जनहानि को टालने में सफलता पाई।

Related Articles